हरियाणा: खट्टर विधायक दल के नेता, शपथ कल?
चंडीगढ़ हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को बीजेपी विधायक दल ने शनिवार को औपचारिक तौर पर अपना नेता चुना। चंडीगढ़ के यूटी गेस्ट हाउस में बीजेपी के सभी विधायकों ने सर्वसम्मति से सीएम खट्टर के नाम पर मुहर लगाई। केंद्रीय पर्यवेक्षक के तौर पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद और राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह मौजूद थे। मनोहर लाल खट्टर दूसरी बार कल हरियाणा के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। हालांकि रविशंकर प्रसाद ने इस पर पूछे गए सवाल का सीधे तौर पर जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा कि अभी हम गवर्नर से मिलेंगे और सरकार बनाने के लिए न्योता देने का अनुरोध करेंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी है। ऐसे में गवर्नर को विधायकों के समर्थन वाला पत्र सौंपा जाएगा। शपथ के सवाल पर उन्होंने कहा कि गवर्नर जब आमंत्रित करेंगे उसके बाद फैसला होगा। इससे पहले प्रसाद ने बताया कि वरिष्ठ नेता अनिल विज और कमल पाल ने मनोहर लाल खट्टर के नाम का प्रस्ताव किया, जिसका सभी विधायकों ने खड़े होकर सर्वसम्मति से समर्थन किया। कोई दूसरा नाम सामने नहीं आया। प्रसाद ने ऐलान किया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर बीजेपी हरियाणा विधानमंडल के नेता चुने गए हैं। इसके बाद सभी नेताओं ने मुख्यमंत्री खट्टर को बधाई दी। रविशंकर प्रसाद ने खट्टर को मिठाई भी खिलाई। इसके बाद मुख्यमंत्री ने भरोसा जताने के लिए विधायकों और पर्यवेक्षकों का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा कि मैं विश्वास दिलाता हूं कि जिस प्रकार 5 साल हमने मिलजुलकर एक साफ-सुथरी और स्थायी सरकार चलाई है, उसी के हिसाब से आगे बढ़ेंगे।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2PmCv5w
हरियाणा: खट्टर विधायक दल के नेता, शपथ कल?
Reviewed by Fast True News
on
October 26, 2019
Rating:

No comments: