महाराष्ट्र में सीटें बचाने में सबसे आगे रही BJP
अतुल ठाकुर, मुंबईमहाराष्ट्र में कुल 288 विधानसभा सीटों में से 123 पर बहुमत ने उस पार्टी को वोट नहीं दिया जिसका उन्होंने 2014 में समर्थन किया था। हालांकि, इस चुनाव में राजनीतिक दलों ने 2014 में जीत वाली 57% सीटों पर दोबारा कब्जा करने में कामयाब रहीं जबकि शेष 43% सीटें उनके हाथ से निकलकर दूसरी पार्टियों के पास चली गईं। इसका एक बड़ा कारण 2014 के चुनाव से उलट इस चुनाव में पार्टियों के बीच हुआ गठबंधन हो सकता है। बीजेपी-शिव सेना आगे पार्टियों के प्रदर्शन का विश्लेषण करने पर पता चलता है कि सत्तारूढ़ बीजेपी-शिव सेना गठबंधन ने पिछली बार के मुकाबले कुछ सीटें तो जरूर गंवा दी, लेकिन 2014 में जीती हुई सीटें बचाने में सभी पार्टियों को मात दे दिया। बीजेपी अपनी 66.4% सीटें बचाने में कामयाब रहीं जो राज्य की चार बड़ी पार्टियों में सबसे ज्यादा है। वहीं, उसकी सहयोगी शिव सेना का रिटेंशन रेट 57.1% रहा और वह इस लिहाज से दूसरे नंबर पर रही। रिटेंशन रेट में पिछड़ी कांग्रेस, एनसीपी भले ही कांग्रेस और एनसीपी ने 2014 के मुकाबले अपनी-अपनी सीटें बढ़ाईं, लेकिन उनका रिटेंशन रेट कम रहा। एनसीपी 2014 की 54% सीटें जबकि कांग्रेस आधी यानी 50% सीटें ही बचा पाई। इन चार प्रमुख पार्टियों को छोड़ दें तो बाकी पार्टियों का इस मामले में काफी बुरा हाल रहा। इस चुनाव ने बाकी सभी दल 2014 की 20 सीटों में से सिर्फ 5 यानी 25% को अपने पास रख पाने में सफल हो सकीं। 192 विधायकों में 116 को जीत 2014 के 192 विधायक इस बार भी चुनावी मैदान थे। इनमें कई को अपनी ही पार्टी से दोबारा टिकट मिले जबकि कई ने पार्टी बदलकर चुनाव लड़ा। इनमें 116 यानी 60% विधायकों की किस्मत अच्छी रही और वे दोबारा चुने गए जबकि 76 विधायकों को हार का मुंह देखना पड़ा। जीते-हारे विधायकों की सबसे बड़ी संख्या बीजेपी-शिव सेना की 2014 में सबसे बड़े दल होने के नाते बीजेपी और शिव सेना के खाते में जीते और हारे विधायकों की सबसे बड़ी संख्या गई। बीजेपी के टिकट पर दोबारा चुनाव लड़े कुल 87 विधायकों में से 62 को जीत मिली जबकि शेष 25 को हार। इसी तरह, शिव सेना के टिकट पर दोबारा चुनाव लड़े 47 विधायकों में 25 ने दोबारा बाजी मार ली जबकि 22 को निराशा हाथ लगी। व्यक्तिगत विधायकों और पार्टियों के रिटेंशन रेट लगभग बराबर विभिन्न दलों के बीच तुलना से एक दिलचस्प बात सामने आई है कि व्यक्तिगत तौर पर विधायकों और पार्टियों के रिटेंशन रेट करीब-करीब एक जैसे रहे। व्यक्तिगत तौर पर विधायकों का रिटेंशन रेट 60% से थोड़ा ज्यादा रहा तो पार्टी स्तर पर रिटेंशन रेट 57.3% रहा।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2ootTAs
महाराष्ट्र में सीटें बचाने में सबसे आगे रही BJP
Reviewed by Fast True News
on
October 25, 2019
Rating:

No comments: