370: कश्मीरी नेताओं की नजरबंदी होगी खत्म!
जम्मू जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद के ज्यादातर प्रावधानों को हटाए जाने के बाद हिरासत में लिए गए जम्मू के लगभग सभी राजनेताओं के नजरबंदी को खत्म कर दिया गया है। जम्मू के बाद अब कश्मीर के नेताओं की भी नजरबंदी जल्द खत्म हो सकती है। में राज्यपाल के सलाहकार ने यह संकेत दिए हैं। खान ने कहा कि व्यक्तिगत विश्लेषण के बाद एक-एक करके नेताओं को नजरबंदी से मुक्त किया जाएगा। बता दें कि जम्मू में नैशनल कॉन्फ्रेंस, कांग्रेस और जम्मू-कश्मीर नैशनल पैंथर्स पार्टी के लगभग सभी नेताओं को हिरासत से मुक्त कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि जिन प्रमुख नेताओं को रिहा किया गया है, उनमें नैशनल कॉन्फ्रेंस के नेता देवेंद्र राणा और एसएस सलाथिया, कांग्रेस के रमन भल्ला और पैंथर्स पार्टी के हर्षद सिंह शामिल हैं। दो महीने से हिरासत में थे जम्मू के नेता जम्मू के ये नेता पिछले करीब दो महीने से हिरासत में थे। माना जा रहा है कि निकाय चुनाव को देखते हुए प्रशासन ने यह फैसला लिया है। राज्य के निर्वाचन अधिकारियों ने 310 ब्लाकों में ब्लॉक विकास परिषदों के अध्यक्षों के चुनाव के लिए मंगलवार को अधिसूचना जारी कर दी। 24 अक्टूबर को चुनाव होंगे। अब्दुल्ला और मुफ्ती अब भी हिरासरत में इन नेताओं की रिहाई के बाद भी राज्य के प्रमुख नेता उमर अब्दुल्ला और फारूक अब्दुल्ला, पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती, सज्जाद गनी लोन अभी भी हिरासत में बने हुए हैं। बता दें कि जम्मू-कश्मीर प्रशासन और बीजेपी ने इन नेताओं की हिरासत का बचाव किया था। उनका कहना था कि अनुच्छेद 370 को खत्म किए जाने के बाद किसी भी अप्रत्याशित घटना को रोकने के लिए इन नेताओं को हिरासत में लिया गया है।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2pC7hN3
370: कश्मीरी नेताओं की नजरबंदी होगी खत्म!
Reviewed by Fast True News
on
October 03, 2019
Rating:

No comments: