नमक- रोटी विडियो पर DM बोले- क्यों बनाया
उत्तर प्रदेश के मीरजापुर स्थित एक प्रथमिक विद्यालय में मिड-डे-मील के नाम पर विद्यार्थियों को नमक-रोटी परोसने की घटना को सामने लाने वाले पवन जायसवाल पर के मामले में डीएम ने मंगलवार को अजीब सफाई दी। जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने कहा कि मीडिया का पत्रकार होने के बावजूद पत्रकार ने जिस तरह से बनाकर उसे वायरल किया, उससे लगता है वह किसी साजिश में शामिल था। मीडिया से बातचीत में डीएम अनुराग पटेल ने कहा, 'आप प्रिंट मीडिया के पत्रकार हो फोटो खींच लेते। आपको मामले में जो गंभीरता लग रही थी, गलत हो रहा था तो उसे छाप सकते थे उन्होंने ऐसा नहीं किया, इसलिए भूमिका संदिग्ध लगी।' हालांकि डीएम अनुराग पटेल ने यह नहीं बताया कि सोशल मीडिया पर विडियो वायरल करना किस तरह से साजिश की श्रेणी में आता है। गौरतलब है कि बच्चों को नमक-रोटी खिलाए जाने की खबर छापने वाले पत्रकार पवन कुमार जायसवाल, ग्राम प्रधान के प्रतिनिधि राजकुमार पाल तथा अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ साजिश रचने, सरकारी काम में बाधा डालने, झूठी बातों को तथ्य के तौर पर पेश करने और धोखाधड़ी कर सरकार की छवि खराब करने के 'कुत्सित प्रयास' के आरोप में अहिरौरा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। यह मुकदमा 31 अगस्त को खंड शिक्षाधिकारी प्रेम शंकर राम की तहरीर पर दर्ज किया गया है। मुकदमे में आरोप लगाया गया है कि पत्रकार पवन ने सोची-समझी साजिश के तहत स्कूल में विडियो तैयार किया ताकि सरकार को बदनाम किया जा सके। पत्रकारों ने भी सौंपा ज्ञापन मीरजापुर जिले में पत्रकार उत्पीड़न की घटना से नाराज पत्रकारों ने मंगलवार को मंडलायुक्त आनन्द सिंह को पत्रक सौंपकर कथित अन्याय के खिलाफ आवाज बुलंद किया। नमक-रोटी मामले में पत्रकार के खिलाफ मामला दर्ज किए जाने से पत्रकारों में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है। कमिश्नर ने पत्रकारों से कहा कि पत्रकार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के प्रकरण की जांच किसी गैर जिले के उच्चाधिकारी से कराई जाएगी। पलटी मारने में माहिर निकले कलेक्टर अनुराग पटेल बात जिम्मेदारी ओढ़ने की आई तो जो अफसर कटघरे में खड़े थे, वे खुद न्यायधीश बन गए। आनन-फानन में सीडीओ प्रियंका निरंजन को मौके पर भेजा गया। फिर नई स्क्रिप्ट तैयार हो गई। सीडीओ की अध्यक्षता में गठित तीन सदस्यीय कमिटी की जांच रिपोर्ट के बाद ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजकुमार पाल के साथ विडियो बनाने वाले स्थानीय पत्रकार पवन जायसवाल व एक अज्ञात के खिलाफ आईपीसी 120 बी, 186, 193 व 420 के तहत खंड शिक्षा अधिकारी ने मुकदमा दर्ज कराया। तथाकथित प्रधान प्रतिनिधि पर साजिश का आरोप लगा। सरकार को बदनाम करने की तोहमत पत्रकार पवन जायसवाल के सिर मढ़ी गई। बाद में अहरौरा थाने में संगीन धाराओं में दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई। प्रधान प्रतिनिधि राजकुमार पाल को सोमवार की देर शाम को गिरफ्तार करने के बाद मंगलवार को जेल भेज दिया गया।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2UqoJPJ
नमक- रोटी विडियो पर DM बोले- क्यों बनाया
Reviewed by Fast True News
on
September 03, 2019
Rating:

No comments: