हिरासत पर सवाल, चिदंबरम का 5% वाला तंज
नई दिल्ली INX मीडिया मामले में कई दिनों से कोर्ट के चक्कर काट रहे पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम सरकार को चिढ़ाने से नहीं चूके। आर्थिक विकास दिर की गिरावट को लेकर मंगलवार को उन्होंने इशारों-इशारों में सरकार पर निशाना साधा और तंज कसते हुए कहा कि ‘क्या आप को पांच फीसदी याद नहीं है?’ अदालत परिसर से बाहर आते हुए जब चिदंबरम से एक पत्रकार ने सवाल किया कि आप 15 दिन से हिरासत में हैं, आप को क्या कहना है? इसके जवाब में चिदंबरम ने पांच अंगुलिया दिखाते हुए कहा, ‘पांच फीसदी।’ इस पर पत्रकार ने पूछा कि ‘पांच फीसदी क्या है? क्या की बात कर रहे हैं?’ इसके जवाब में पूर्व वित्त मंत्री ने कहा, ‘पांच फीसदी क्या है? क्या आपको पांच फीसदी याद नहीं है।’ गिरफ्तारी के बाद चिदंबरम की यह पहली सार्वजनिक टिप्पणी है। गौरतलब है कि INX मीडिया मामले में सीबीआई ने चिदंबरम को गत 22 अगस्त को गिरफ्तार किया था। उधर, सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को कहा कि इस मामले में गिरफ्तार पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम की सीबीआई हिरासत पांच सितंबर तक जारी रहेगी। गौरतलब है कि भारत की विकास दर पिछली तिमाही में 5 फीसदी रही। यह पिछले 6 साल में सबसे कम है। जीडीपी ग्रोथ रेट में कमी के साथ ही दुनिया की सबसे तेज बढ़ने वाली का टैग भी छिन गया। पहली तिमाही में विकास दर चीन से भी कम थी। हालांकि अन्य देशों की भी विकास दर में गिरावट देखी गई है। अप्रैल से जून तक चीन की विकास दर 6.2 रही जो पिछले 27 साल में सबसे कम है। जीडीपी ग्रोथ में गिरावट के बाद सरकार विपक्ष के निशाने पर है। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी नोटबंदी को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया। केंद्र ने पूर्व प्रधानमंत्री को जवाब दिया कि यूपीए जब सरकार में थी तो देश की अर्थव्यवस्था 11वें नंबर पर थी।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2MRIoY0
हिरासत पर सवाल, चिदंबरम का 5% वाला तंज
Reviewed by Fast True News
on
September 03, 2019
Rating:

No comments: