ads

काम नहीं आएगी RBI से 'चोरी': राहुल गांधी

नई दिल्ली केंद्र सरकार को 1.76 लाख करोड़ रुपये देने की की सिफारिश पर आरबीआई बोर्ड की मुहर लगने के बाद से कांग्रेस पार्टी हमलावर है। पार्टी इसका हवाला दे देश की अर्थव्यवस्था के खस्ताहाल होने का दावा कर रही है। इसी सिलसिले में पार्टी के पूर्व अध्यक्ष ने ट्वीट कर आरबीआई से रकम लेने को 'चोरी' तक कह दिया। उन्होंने कहा कि देश की मौजूदा आर्थिक स्थिति खुद प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री द्वारा पैदा की गई है। उन्होंने कहा कि अब उनका दिमाग काम नहीं कर रहा है कि मौजूदा आर्थिक समस्या का क्या समाधान करें। राहुल ने ट्वीट कर कहा, 'प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री को समझ नहीं आ रही है कि वे खुद से पैदा की गई आर्थिक आपदा से कैसे निपटें।' राहुल आरबीआई से (पैसे की) चोरी काम नहीं आने वाली। यह डिस्पेंसरी से बैंड एड चुराकर गोली लगे घाव पर चिपकाने जैसा है।' इससे पहले कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि आरबीआई से पैसे लेने का मतलब है कि देश की अर्थव्यवस्था गहरे संकट में है। उन्होंने सरकार से यह स्पष्ट करने की भी मांग की कि इस पैसे का इस्तेमाल कहां किया जाएगा। उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'सरकार द्वारा खुद को प्रोत्साहन पैकेज देना इस बात का सबूत है कि अर्थव्यवस्था संकट में है। सरकार अपनी खुद की एक इकाई यानि आरबीआई से मिलने वाले घरेलू अनुदान पर निर्भर है।'


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/30xw1nb
काम नहीं आएगी RBI से 'चोरी': राहुल गांधी काम नहीं आएगी RBI से 'चोरी': राहुल गांधी Reviewed by Fast True News on August 26, 2019 Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.