ads

370: फैसल-शहला की याचिका SC में मंजूर

नई दिल्ली जम्मू-कश्मीर से हटाने के सरकार के फैसले के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई के लिए ने मंजूरी दी। याचिका नौकरशाह से राजनेता बने शाह फैसल और छात्र नेता शहला राशिद ने दायर की है। दोनों ने अपनी याचिका में केंद्र सरकार के फैसले को मनमाना बताते हुए इसे रद्द करने की मांग की है। सर्वोच्च अदालत में अब इस याचिका पर अगली सुनवाई 28 सितंबर को होगी। शहला राशिद केंद्र पर लगातार हमलावर बता दें कि केंद्र सरकार के राज्य से आर्टिकल 370 खत्म करने के बाद से ही राजनीतिक बवाल जारी है। सरकार के फैसले के विरोध में शहला राशिद लगातार सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने लगातार कई ट्वीट कर कश्मीर में हालात बहुत खराब होने का दावा किया था। उन्होंने सुरक्षा बलों पर भी गंभीर आरोप लगाए थे। हालांकि, सेना की ओर से उनके ट्वीट और दावों को पूरी तरह से तथ्यहीन कहा गया। इन ट्वीट के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में छात्र नेता के खिलाफ आपराधिक केस भी दायर किया गया। फैसल को भी घर में किया गया नजरबंद जम्मू-कश्मीर पीपुल्स मूवमेंट के अध्यक्ष शाह फैसल 2010 बैच में यूपीएससी की परीक्षा में टॉप कर चर्चित हुए थे। आईएएस की नौकरी छोड़कर फैसल ने अब अपनी पार्टी बना ली है, लेकिन अभी तक उन्होंने किसी चुनाव में हिस्सा नहीं लिया है। फैसल को पिछले दिनों एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए तुर्की जाने से भी एयरपोर्ट से ही रोका गया था। उन्हें पब्लिक सेफ्टी ऐक्ट के तहत हिरासत में लेकर नजरबंद किया गया था। कश्मीर में आंदोलन की बात कर चुके हैं फैसल पूर्व आईएएस अधिकारी शाह फैसल ने कश्मीर के हालात को लेकर एक विस्तृत पोस्ट लिखा था। इस पोस्ट में उन्होंने कहा था कि अब कश्मीर के सामने 2 ही रास्ते हैं या तो केंद्र की कठपुतली बने या फिर अलगाववादी रास्ता पकड़े। उन्होंने कहा था कि कश्मीर को अपने अधिकार फिर से हासिल करने के लिए साहसिक, लंबे और अहिंसात्मक आंदोलन की जरूरत है।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2KVRq46
370: फैसल-शहला की याचिका SC में मंजूर 370: फैसल-शहला की याचिका SC में मंजूर Reviewed by Fast True News on August 26, 2019 Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.