कार्ति चिदंबरम पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार
नई दिल्ली पी. चिदंबरम के बाद अब उनके बेटे और लोकसभा सांसद की तलवार लटकने लगी है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कार्ति की गिरफ्तारी पर लगी रोक हटाने के लिए का दरवाजा खटखटाया है। इतना ही नहीं, ईडी से पी. चिदंबरम की गिरफ्तारी पर लगी रोक हटाने की भी मांग कर रहा है। जांच एजेंसी सुप्रीम कोर्ट में एक और अर्जी दाखिल करने जा रहा है। उधर, पी. चिदंबरम ने ईडी के आरोपों का जवाब देते हुए कहा है कि ईडी द्वारा उनकी जब्त सारी संपत्तियां वैध हैं। गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय ने ऐफिडेविट में ही स्पष्ट कर दिया कि वह जल्द ही चिदंबरम के सांसद पुत्र कार्ति पर भी शिंकजा कसना चाहता है। कार्ति को फिलहाल मद्रास हाई कोर्ट से राहत मिली हुई है। चिदंबरम के वकीलों का कहना है कि वह जांच में पूरा सहयोग कर रहे हैं। इसके विरोध में प्रवर्तन निदेशालय ने कहा कि पूर्व वित्त मंत्री का रवैया बहुत असहयोगात्मक है। ऐंटी मनी लॉन्ड्रिंग एजेंसी का कहना है कि मौजूदा सबूत इस बात का गवाह हैं कि मनी लॉन्ड्रिंग के अपराध में चिदंबरम प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से भागीदार रहे हैं। आईएनएक्स मीडिया मनी लॉन्ड्रिंग केस की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय का दावा है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने विदेशों में संपत्तियां बनाई हैं। ईडी का कहना है कि केस के सह-आरोपियों के साथ कांग्रेस नेता विदेशों में संपत्ति को बेचने और विदेशी बैंक खातों को बंद करने के सबूत से भी छेड़छाड़ कर रहे रहे हैं। सोमवार को जांच के लिए कस्टडी बढ़ाने की मांग करते हुए जांच एजेंसी ने सुप्रीम कोर्ट को यह दलील दी।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/33VDzlT
कार्ति चिदंबरम पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार
Reviewed by Fast True News
on
August 27, 2019
Rating:

No comments: