ads

मुश्किल हालात में सहज थे मोदी: बेयर ग्रिल्स

नई दिल्ली बकरीद के त्योहार के साथ-साथ इस महीने की 12 तारीख का एक अन्य चीज के लिए भी इंतजार किया जा रहा है। वह है का नया ऐपिसोड, जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी मशहूर होस्ट और खतरों से खेलनेवाले के साथ नजर आएंगे। शो टेलिकास्ट होने से पहले ग्रिल्स ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की है। गिल्स ने बताया कि मोदी बीहड़ जंगल में मुश्किल हालातों के बीच भी सहज थे और उनके चेहरे की मुस्कान कभी ओझल नहीं हुई। न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में ग्रिल्स से जब पूछा गया कि उन्हें मोदी की क्या बात याद रहेगी? इसपर ग्रिल्स ने कहा कि वह मोदी की सहज और लगातार हो रही बारिश में भी उनके चेहरे की बड़ी मुस्कान के कायल हो गए। ग्रिल्स बोले, 'वह काफी सहज और शांत इंसान हैं। लगातार बारिश में जब सीक्रेट सर्विस ने उनके लिए छाता निकालने की कोशिश की तो वह बोले, नहीं मैं ठीक हूं और वह मेरे साथ नदी की तरफ बढ़ गए।।' देखें मैन वर्सेज वाइल्ड का प्रोमो ग्रिल्स ने आगे बताया, 'हमें नदी पार करनी थी, मैंने हाथों से ही एक राफ्ट बनाई, लेकिन सीक्रेट सर्विस ने कहा कि पीएम को ऐसे नहीं ले जाया जा सकता क्योंकि इसमें खतरा है। इसपर भी मोदी ने उन्हें समझाकर अलग किया। इसके बाद जब हम हाथ से बनी उस छोटी राफ्ट पर थे तो वह डूबने लगी। तब मैं नीचे उतरा और राफ्ट को खींचने लगा। तब भी पीएम काफी शांत दिखे।' देखें, 'पहले नहीं देखा होगा ऐसा रूप' मोदी के साथ शूट किए ऐपिसोड पर बात करते हुए ग्रिल्स ने कहा कि इसमें पीएम मोदी का वह रूप देखने को मिलेगा जो पहले कभी नहीं देखा गया होगा। ग्रिल्स ने कहा, 'जबतक मुसीबत नहीं आती तबतक किसी का असली रूप आप जान नहीं सकते। यह देखकर अच्छा लगा कि पीएम मोदी जैसा वर्ल्ड लीडर मुश्किल हालातों में भी शांत और स्थिर रहता है।' बता दें कि यह शूटिंग उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट नैशनल पार्क में हुई है। यह टाइगर रिजर्व 520 स्कॉयर किलोमीटर तक फैला हुआ है। इसमें बड़ी संख्या में बाघ और मगरमच्छ मौजूद हैं। ग्रिल्स की मानें तो कई मौके ऐसे आए जब उनकी टीम भी खतरा महसूस कर रही थी, लेकिन मोदी तब भी विचलित नहीं दिखे।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2YTBlDQ
मुश्किल हालात में सहज थे मोदी: बेयर ग्रिल्स मुश्किल हालात में सहज थे मोदी: बेयर ग्रिल्स Reviewed by Fast True News on August 10, 2019 Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.