जेटली का हाल जानने एम्स पहुंचे वेंकैया नायडू
नई दिल्ली पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के स्वास्थ्य का हाल जानने आज उप-राष्ट्रपति AIIMS आज सुबह पहुंचे। नायडू ने जेटली के तबीयत का हाल जना और उनके ट्रीटमेंट के बारे में जानकारी ली। उप-राष्ट्रपति ने कहा कि डॉक्टरों का कहना है कि जेटली की हालत स्थिर है और उन पर दवाओं का अच्छा असर हो रहा है। जेटली को शुक्रवार को तबीयत खराब होने के बाद अस्पताल में भर्ती किया गया था। जेटली की हालत स्थिर बताई जा रही है बीजेपी के वरिष्ठ नेता जेटली लंबे समय से बीमार चल रहे हैं। शुक्रवार को उन्हें दिल की धड़कन तेज होने और बेचैनी की शिकायत के बाद एम्स के आईसीयू में भर्ती किया गया था। एम्स की ओर से जारी स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया था ‘अरुण जेटली हीमोडायनेमिकली स्टेबल' बनी हुई है। उनका आईसीयू में इलाज चल रहा है। हीमोडायनेमिकली स्टेबल होने का अर्थ है कि मरीज का दिल ठीक तरीके से काम कर रहा है और शरीर में रक्त का संचार सामान्य है। पढ़ें: पीएम, गृहमंत्री समेत कई नेताओं ने एम्स जाकर मुलाकात की जेटली की तबीयत खराब होने की जानकारी के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन, केन्द्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री अश्विनी चौबे भी उनका हाल जानने एम्स पहुंचे। योग गुरु बाबा रामदेव ने भी एम्स जाकर जेटली का हाल जाना। फिलहाल जेटली के स्वास्थ्य की निगरानी, हृदय रोग विशेषज्ञ, नेफ्रॉलजिस्ट समेत कई डॉक्टरों की पूरी टीम मौजूद है। पिछले 2 साल से बीमार चल रहे हैं जेटली बता दें कि पिछले 2 वर्ष से जेटली कई तरह की बीमारियों से ग्रस्त हैं। उनका किडनी ट्रांसप्लांट भी किया गया है और कुछ वक्त पहले उन्होंने अमेरिका जाकर भी अपना ट्रीटमेंट कराया। खराब स्वास्थ्य के कारण ही उन्होंने मोदी सरकार के दूसरे कैबिनेट में मंत्रीमंडल में शामिल नहीं होने की सूचना दी थी। हालांकि, सभी प्रमुख मुद्दों पर जेटली सोशल मीडिया पर लगातार सक्रिय रहते थे।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2KqXelX
जेटली का हाल जानने एम्स पहुंचे वेंकैया नायडू
Reviewed by Fast True News
on
August 10, 2019
Rating:

No comments: