कांग्रेस बैठक शुरू, नए अध्यक्ष पर मंथन जारी
नई दिल्लीकांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर का विकल्प तलाशने के लिए पार्टी की कार्यसमिति की अहम बैठक दिल्ली में शुरू हो गई है। इस मीटिंग में पार्टी के सभी प्रदेश अध्यक्षों और राष्ट्रीय नेताओं को बुलाया गया है। सूत्रों के मुताबिक पहले कार्यसमिति की बैठक होगी। उसके बाद अलग-अलग 5 खेमों में नेता चर्चा करेंगे। इसके अलावा क्षेत्रवार पार्टी के प्रदेश अध्यक्षों से नए अध्यक्ष के चयन को लेकर बातचीत की जाएगी। कांग्रेस के सूत्रों के मुताबिक पार्टी के नए अध्यक्ष को लेकर मुकुल वासनिक, मल्लिकार्जुन खड़गे, अशोक गहलोत, सुशील कुमार शिंदे सहित कई वरिष्ठ नेताओं के नामों की चर्चा है। इससे पहले शुक्रवार को पार्टी के कई दिग्गज नेताओं ने यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी से मुलाकात की थी।कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में हिस्सा लेने के लिए राहुल गांधी, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, केसी वेणुगोपाल, अहमद पटेल, रणदीप सुरजेवाला, आरपीएन सिंह, हरीश रावत, मीरा कुमार जैसे दिग्गज नेता पहुंचे हैं। महाराष्ट्र, हरियाणा के चुनाव सिर पर दरअसल, राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद से बनी असमंजस की स्थिति और नेतृत्व के संकट ने पार्टी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। आर्टिकल 370 सहित कई मुद्दों पर पार्टी के नेता अलग-अलग बयान दे रहे हैं। कई नेता धीरे-धीरे पार्टी को अलविदा भी कर रहे हैं। राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद से अगले अध्यक्ष के चुनाव को लेकर कई दौर की बैठकें हुईं, लेकिन किसी नाम पर सहमति नहीं बन पाई। पार्टी के लिए यह इस वजह से भी चिंता की बात है कि महाराष्ट्र, हरियाणा और झारखंड जैसे अहम राज्यों में जल्दी ही विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2ZQwHDY
कांग्रेस बैठक शुरू, नए अध्यक्ष पर मंथन जारी
Reviewed by Fast True News
on
August 10, 2019
Rating:

No comments: