दिल्ली में पानी बिल भी माफ, जानें क्या-क्या फ्री
नई दिल्ली राजधानी में विधानसभा चुनाव में 6 महीने से भी कम का वक्त बचा है। इस बीच अरविंद केजरीवाल सरकार ने एक और दांव चलते हुए पानी के बकाया बिल माफ कर दिए हैं। इसके तहत 13.5 लाख उपभोक्ताओं को फायदा होने वाला है। 'आप' सरकार के इस फैसले से 10 लाख से ज्यादा यूजर्स का बिल पूरी तरह माफ हो जाएगा। सीएम केजरीवाल के मुताबिक ई, एफ, जी और एच कैटिगरी की कॉलोनियों में रहने वालों के 100 पर्सेंट बिल माफ होंगे। इस साल मार्च तक के बकाया बिलों पर यह फैसला लिया गया है। ई, एफ, जी और एच के अलावा अन्य कॉलोनियों में श्रेणी के मुताबिक राहत दी गई है। यह लाभ उन लोगों को ही मिलेगा, जिनके यहां पानी का मीटर का कर रहा है। हालांकि जिनका मीटर काम नहीं कर रहा है, यदि वे उसे सही करा लेते हैं तो 30 नवंबर तक उन्हें भी इस स्कीम में शामिल किया जा सकता है। दिल्ली में बिजली से लेकर पानी तक जानें किन-किन चीजों पर मिल रही है छूट... 200 यूनिट तक बिजली फ्री दिल्ली सरकार ने 1 अगस्त से 200 यूनिट प्रति माह बिजली फ्री में देने का वादा किया है। वहीं 201 यूनिट होने पर बिल देना होगा। 201 से 400 यूनिट तक आधी सब्सिडी मिलेगी। मान लीजिए आप 300 यूनिट बिजली का यूज करते हैं तो फिर आपको 150 यूनिट्स का ही बिल चुकाना होगा। ऑटो रिक्शा की फिटनेस फीस खत्मपानी और बिजली में आम लोगों को राहत के साथ ही ऑटो रिक्शा वालों को भी दिल्ली सरकार ने राहत दी है। ऑटो-रिक्शा की फिटनेस पर लगाने वाले चार्ज को खत्म कर दिया है और साथ ही रजिस्ट्रेशन फीस में 70 फीसदी तक की कटौती की है। यह बदलाव 1 सितंबर से लागू होगा। बस में महिलाएं करेंगी फ्री सफरअरविंद केजरीवाल सरकार ने चुनावों से पहले दिल्ली में बसों में महिलाओं को फ्री सफर की सुविधा का भी ऐलान किया है। 29 अक्टूबर से महिलाएं इस सुविधा का लाभ दे सकेंगी। सीबीएसई एग्जाम फीस में भी छूटदिल्ली सरकार ने 2020 में परीक्षा देने वाले 10वीं और 12वीं के छात्रों की सीबीएसई बोर्ड की फीस भी माफ करने का फैसला लिया है। सरकार ने आदेश दिया है कि यह फीस वह खुद भरेगी। सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और कॉरेस्पॉडेंस से पढ़ाई करने वाले छात्रों को यह सुविधा मिलेगी। महिलाओं के लिए फ्री मेट्रो का भी वादा दिल्ली सरकार ने एक और बड़े चुनावी दांव के तहत मेट्रो में भी महिलाओं को फ्री सफर की छूट देने की वकालत की है। हालांकि दिल्ली के इस प्रस्ताव से केंद्र सरकार सहमत नहीं है और अभी इस पर कोई फैसला नहीं लिया जा सका है। 11,000 जगहों पर फ्री वाईफाई दिल्ली के लोगों को फ्री वाईफाई का वादा करने वाली केजरीवाल सरकार ने 11,000 स्थानों पर ऐसी सुविधा का फैसला लिया है। हालांकि अब तक इस स्कीम के लिए तारीख का ऐलान नहीं हुआ है।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/30FELrt
दिल्ली में पानी बिल भी माफ, जानें क्या-क्या फ्री
Reviewed by Fast True News
on
August 27, 2019
Rating:

No comments: