स्टैचू ऑफ यूनिटी: टाइम ने बताया महान, PM खुश
नई दिल्ली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने को टाइम द्वारा 100 महान जगहों में शामिल करने पर खुशी जताई। पीएम ने ट्वीट कर कहा कि यह बहुत अच्छी खबर है। प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी कहा कि उन्हें खुशी है कि बहुत कम समय में ही यह जगह पर्यटकों के बीच खासी लोकप्रिय हो चुकी है। देश के प्रथम गृहमंत्री की याद में इस प्रतिमा का निर्माण किया गया है। पीएम बोले, 'स्टैचू ऑफ यूनिटी पर्यटकों के बीच हो रहा लोकप्रिय' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, 'जबरदस्त खबर! टाइम मैगजीन ने वर्ष 2019 के 100 महानतम स्थानों की सूची में स्टैचू ऑफ यूनिटी को स्थान दिया है। पिछले दिनों एक ही दिन में रेकॉर्ड 34000 पर्यटक यहां पहुंचे थे। मुझे खुशी है कि यह जगह पर्यटकों के बीच बहुत तेजी से लोकप्रिय हो रही है।' टाइम मैगजीन ने 100 महानतम स्थानों की सूची में दी जगह मशहूर अमेरिकी पत्रिका टाइम ने विश्व के महानतम स्थानों को लेकर जारी ताजा सूची में गुजरात की 597 फुट ऊंची 'स्टैचू ऑफ यूनिटी' को भी जगह दी है। यह सूची 100 नए और नए 'गौर करने लायक स्थानों' का संकलन है जिनका तत्काल अनुभव किया जाना चाहिए। 'स्टैचू ऑफ यूनिटी' दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा है जो आजाद भारत के पहले गृह मंत्री के साथ ही उपप्रधानमंत्री रहे सरदार वल्लभ भाई पटेल को श्रद्धांजलि है। पढ़ें : पटेल की प्रतिमा के पास जल्द विकसित होगा चिड़ियाघर बता दें कि नर्मदा जिले में स्थित सरदार पटेल की विशाल प्रतिमा 'स्टैचू ऑफ यूनिटी' के नजदीक ही विश्व स्तरीय चिड़ियाघर अगले वर्ष अक्टूबर तक बनकर तैयार हो जाएगा। सरदार सरोवर नर्मदा निगम लिमिटेड के अतिरिक्त मुख्य सचिव और प्रबंध निदेशक राजीव गुप्ता ने कहा कि केवड़िया को प्रमुख पर्यटक स्थल बनाने के लिए चिड़ियाघर और रिवर राफ्टिंग की सुविधा विकसित करने की योजना है।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2U94HJz
स्टैचू ऑफ यूनिटी: टाइम ने बताया महान, PM खुश
Reviewed by Fast True News
on
August 27, 2019
Rating:

No comments: