ads

FB बॉयफ्रेंड से मिलने 1400 किमी. गई छात्रा

भोपाल अपने को सरप्राइज देने के लिए बेंगलुरु की कक्षा 10 की छात्रा फ्लाइट पकड़कर भोपाल चली गई। शनिवार को अपने बॉयफ्रेंड के दरवाजे पहुंची तो वह हैरान रह गया। नाबालिग लड़का अपने घर पर लड़की को देखकर हैरान रह गया और उसने लड़की के ठहरने के लिए एक होटल बुक कराया लेकिन खुद उसके साथ नहीं रहा। इस दौरान उसने लड़की को घर वापस जाने के लिए कई बार मनाया, लेकिन वह नहीं मानी। दोनों फेसबुक के जरिए मिले थे। तंग आकर लड़की ने होटल से चेक आउट कर लिया और आईएसबीटी हबीबगंज के पास रोते हुए देखी गई। वहां से गुजर रही डायल 100 पट्रोल ने उसे ले जाकर चाइल्ड वेल्फेयर कमिटी (सीडब्ल्यूसी) को काउंसलिंग के लिए सौंप दिया। सीडब्ल्यूसी के सूत्रों के मुताबिक, वह यहां पर अपने ऑनलाइन बॉयफ्रेंड का कैरक्टर चेक करने आई थी। बता दें कि भोपाल से बेंगलुरु की दूरी करीब 1442 किलोमीटर है। बॉयफ्रेंड के साथ हुआ झगड़ा सोमवार को लड़की और उसके बॉयफ्रेंड के बीच झगड़ा भी हुआ क्योंकि वह उसे घर वापस जाने के लिए कह रहा था। उसने होटल से चेकआउट कर लिया और सड़कों पर बेतरतीब घूमने लगी। सीडब्ल्यूसी के सदस्य राजीव जैन ने बताया, 'उसने बताया कि वह कॉल सेंटर में काम करती है और अपने बॉयफ्रेंड से मिलने भोपाल की फ्लाइट पकड़ने के लिए उसके पास पर्याप्त पैसे हैं।' उन्होंने बताया, 'हम उसके पिता को कॉल करके भोपाल बुलाया और उसे घर वापस ले जाने के लिए कहा। सोमवार को दोनों बेंगलुरु वापस चले गए।'


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/33ZNxml
FB बॉयफ्रेंड से मिलने 1400 किमी. गई छात्रा FB बॉयफ्रेंड से मिलने 1400 किमी. गई छात्रा Reviewed by Fast True News on August 27, 2019 Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.