J&K: खाई में गिरी यात्रियों की बस, 35 की मौत
किश्तवाड़ जम्मू-कश्मीर में एक मिनी बस के गहरी खाई में गिर जाने से कम से कम 35 लोगों की मौत हो गई जबकि 17 अन्य घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि यह बस केशवान से किश्तवाड़ जा रही थी और इसी बीच हादसे का शिकार हो गई। मारे गए लोगों की अभी पहचान नहीं हो पाई है। इस बीच राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने हादसे मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के नजदीकी परिजन को 5 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है। उन्होंने प्रशासन को घायलों को बेहतर इलाज मुहैया कराने का निर्देश दिया। किश्तवाड़ के डेप्युटी कमिश्नर अंग्रेज सिंह राणा ने बताया कि इस भीषण हादसे में अब तक 35 लोगों की मौत हो गई है जबकि 17 अन्य लोग घायल हैं। कई घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। स्थानीय प्रशासन और पुलिस की मदद से घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है। तीन घायल लोगों को हवाई रास्ते से जम्मू लाया गया है। कुछ अन्य घायलों को लाने के लिए हेलिकॉप्टर ने उड़ान भरी है। उधर, जम्मू के आईजीपी ने एमके सिन्हा ने बताया कि यह हादसा सोमवार सुबह साढ़े सात बजे हुआ। बस फिसलकर खाई में गिर गई। हादसे में हताहत हुए लोगों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। विस्तृत विवरण की अभी प्रतीक्षा है। इस बीच पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने किश्तवाड़ हादसे पर दुख जताया है और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2YlQ5Yp
J&K: खाई में गिरी यात्रियों की बस, 35 की मौत
Reviewed by Fast True News
on
July 01, 2019
Rating:

No comments: