सदन में दिखे तेजस्वी, बोले-'फ्रैक्चर हुआ था'
पटना काफी दिनों तक सार्वजनिक जीवन से दूर रहने के बाद बिहार विधानसभा के प्रतिपक्ष नेता मानसून सत्र के पांचवें दिन गुरुवार को सदन की कार्रवाई में हिस्सा लेने पहुंचे। यादव लोकसभा चुनाव में अपनी पार्टी की करारी हार के बाद से राजनीतिक परिदृश्य से गायब थे। तेजस्वी यादव ने बताया कि लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान उनके एक पैर में हल्का फ्रैक्चर हो गया था जिसके इलाज के लिए वह दिल्ली में थे। यादव ने कहा कि उनकी पार्टी आरजेडी की राष्ट्रीय कार्यसमिति आगामी 6 जुलाई को पटना में आयोजित होगी जिसमें पार्टी की ओर से कई प्रस्ताव पारित किए जाएंगे। यादव से जब यह पूछा गया कि वह इतने दिनों तक कहां थे तब उन्होंने कहा कि वह देश में ही थे और दिल्ली में उनके पैर का इलाज चल रहा था। उन्होंने प्रदेश के विपक्षी महागठबंधन में शामिल कांग्रेस के अध्यक्ष पद से राहुल गांधी के इस्तीफे पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। पढ़ें: बीजेपी और जेडीयू ने उठाए थे सवाल पूर्व में बीजेपी और जेडीयू तेजस्वी यादव के सदन में अनुपस्थित रहने पर सवाल उठा रही थी। बिहार विधानसभा में गत तीन जुलाई को वर्ष 2019—20 के बजट पर चर्चा के बाद सरकार की ओर से जवाब देते हुए उपमुख्यमंत्री एवं राज्य के वित्तमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा था कि उनके 30 साल के संसदीय करियर में ऐसा पहली बार हुआ कि राज्य के बजट पर बहस के दौरान प्रतिपक्ष के नेता मौजूद नहीं रहे। पिता लालू करा रहे हैं रांची में इलाज इससे पूर्व आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद की गैरमौजूदगी में उनकी पार्टी की कमान संभाल रहे उनके छोटे पुत्र एवं बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव लोकसभा चुनाव में अपनी पार्टी की करारी हार के बाद प्रदेश की राजनीतिक परिदृश्य से गायब थे। लालू यादव चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे हैं, हालांकि फिलहाल उनका रांची के अस्पताल में इलाज चल रहा है।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2Jc8DFK
सदन में दिखे तेजस्वी, बोले-'फ्रैक्चर हुआ था'
Reviewed by Fast True News
on
July 04, 2019
Rating:

No comments: