ads

विदेश मंत्रालय की बैठक अब पटेल की छांव तले!

सचिन पराशर, नई दिल्ली भारत की विदेश नीति पर अभी तक प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू का काफी प्रभाव नजर आता है। मोदी सरकार देश के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की विरासत को आगे बढ़ाने पर जोर दे रही है। भारत के बिस्मार्क कहे जानेवाले पटेल की विरासत अब देश की विदेश नीति पर भी नजर आने लगी है। इसके लिए सरदार पटेल की छांव में विदेश मंत्रालय की महत्वपूर्ण कॉन्फ्रेंस करने का फैसला किया गया है। के पास होगी शायद देश के इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है कि विदेश मंत्रालय के विभिन्न मिशनों के प्रमुखों की एक महत्वपूर्ण सालाना बैठक दिल्ली से दूर पटेल के गृह राज्य में होने जा रही है। इस बैठक में भारतीय राजदूत, हाई कमिश्नर बैठक में विदेशों में भारतीय कूटनीति और हितों को विदेशों में बढ़ावा देने के लिए चर्चा की जाएगी। यह बैठक गुजरात के नर्मदा जिले में बनाई गई सरदार पटेल की 182 मीटर की ऊंची प्रतिमा के पास ही यह बैठक होगी। टेंट सिटी बनाया जाएगा के पास विदेश विभाग के सरकारी सूत्रों का कहना है कि इस अहम बैठक के लिए प्रतिमा के पास ही टेंट सिटी बनाया जाएगा। बता दें कि यह बैठक काफी महत्वपूर्ण है और इसमें पीएम नरेंद्र मोदी उद्घाटन भाषण देंगे। बैठक का उद्घाटन विदेश मंत्री एस जयशंकर करेंगे। अमेरिका-चीन-रूस को लेकर बैठक में होगी चर्चा पटेल की प्रतिमा के पास होनेवाली इस बैठक में अमेरिका, रूस और चीन के साथ संबंधों को लेकर गंभीर चर्चा होगी। बैठक में अमेरिका के साथ भारत के व्यापार मुद्दों पर चर्ता होगी। इसके साथ ही चीन और रूस पर ट्रंप प्रशासन की अनिश्चितता और दूसरे देशों के साथ भारत के FDI, आतंकवाद के खिलाफ मुहिम के लिए सहयोग आदि महत्वपूर्ण मुद्दों पर इस साल की बैठक में चर्चा होगी। पीएम मोदी और गृहमंत्री शाह कई बार जिक्र कर चुके हैं पटेल का विदेश विभाग की महत्वपूर्ण बैठक दिल्ली से बाहर गुजरात के छोटे शहर में हो रही है। यह नाटकीय कदम महज दिखावा भर भी नहीं है बल्कि सरदार पटेल की विरासत को आगे ले जाने के मोदी सरकार के अजेंडे को बढ़ावा देने का भी है। इससे पहले और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह कई बार नेहरू के पटेल के साथ अन्याय करने का आरोप लगा चुके हैं। गृहमंत्री अमित शाह ने भी कहा है कि जम्मू-कश्मीर का हल पटेल के सुझाव पर चलकर हो सकता था, लेकिन नेहरू के कारण यह समस्या नहीं सुलझ सकी।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2Xl2LlY
विदेश मंत्रालय की बैठक अब पटेल की छांव तले! विदेश मंत्रालय की बैठक अब पटेल की छांव तले! Reviewed by Fast True News on July 03, 2019 Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.