ads

केरल में गायब जर्मन युवती, एजेंसियां अलर्ट

तिरुवनंतपुरम जर्मनी से भारत घूमने आई लीजा वीस केरल से अचानक लापता हो गईं। उसके लापता होने की सूचना के बाद से हड़कंप मचा हुआ है। केरल पुलिस धर्म परिवर्तन कराने वाले केंद्रों और कट्टरपंथी संगठनों पर विशेष ध्यान दे रही है। आशंका है कि कहीं धर्म परिवर्तन के शक में कट्टरपंथियों ने लीजा को अपना निशाना तो नहीं बनाया? लीजा इसी साल मार्च में तिरुवनंतपुरम में एयरपोर्ट पर उतरने के बाद से लापता है। पुलिस ने बताया कि लापता जर्मन नागरिक लीजा की उम्र लगभग 30-35 साल है। वह भारत घूमने आई थीं। यहां आने के बाद वह मार्च के पहले हफ्ते केरल के तिरुवंतपुरम एयरपोर्ट पर पहुंचीं, लेकिन वहां पहुंचने के बाद से वह लापता है। उसके परिजनों का भी जब लीजा से संपर्क नहीं हो पाया तो लगातार प्रयास असफल होने के बाद उन्होंने लीजा के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई। पढ़ेंः थानों में लगाई गई लीजा की तस्वीर पुलिस ने जर्मन पासपोर्ट धारक लीजा वीस की तस्वीर पूरे डीटेल के साथ राज्य के सभी थानों में भेज दिए हैं। थानों में उसकी तस्वीरें चस्पा की गई है। पुलिस ने बताया कि चार दिन पहले लीजा के लापता होने की औपचारिक शिकायत मिली थी। उसके बाद से लगातार पुलिस उसे ढूंढने का प्रयास कर रही है, लेकन अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। धर्म-परिवर्तन कराने वाले केंद्रों पर होगी पूछताछ पुलिस ने बताया कि अब वे मलप्पुरम और कोझिकोड जिलों में स्थित धर्म-परिवर्तन कराने वाले केंद्रों पर लीजा के बारे में पूछताछ करेंगे। लीजा अपने दोस्त मुहम्मद अली के साथ यहां आई थीं। मुहम्मद 15 मार्च को ही यूरोप लौट आया था, लेकिन लीजा उसके साथ नहीं पहुंचीं। लीजा ने किया था धर्म परिवर्तन! सूत्रों की मानें तो लिजा ने ईसाई धर्म छोड़कर इस्लाम कबूल कर लिया था। वह यूरोप में भी मुस्लिम समुदाय के बीच रह रही थीं। हालांकि लीजा ने धर्म परिवर्तन के बाद भी अपना नाम नहीं बदला था। सूत्रों का कहना है कि वह केरल आने के बाद कोल्लम में माता अमृतानंदमयी के आश्रम भी पहुंची थीं। लातविया की महिला पर्यटक की हुई थी हत्या पिछले ही साल लातविया की 33 वर्षीय महिला पर्यटक की नृशंस हत्या ने पूरे राज्य को हिला कर रख दिया था। लातविया की महिला पर्यटक भी पिछले साल 14 मार्च को कोवलम से रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता हो गई थी। उसकी सड़ी-गली एवं सिर कटी लाश 21 अप्रैल को तिरुवलम के मैंग्रोव जंगल से बरामद हुई थी। इस संबंध में मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले दो लोगों को बाद में गिरफ्तार किया गया था।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2J7pnhl
केरल में गायब जर्मन युवती, एजेंसियां अलर्ट केरल में गायब जर्मन युवती, एजेंसियां अलर्ट Reviewed by Fast True News on July 02, 2019 Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.