ads

राजस्थान में क्यों विलय चाहता हरियाणा का गांव?

कुमार मुकेश, हिसार से जूझ रहे के हिसार जिले के तीन गांवों में नाराजगी बढ़ती जा रही है। पानी की किल्लत से प्रभावित गांवों के लोग तो अब राज्य से अपना रिश्ता तोड़ने तक को तैयार हैं। गांव के लोग पड़ोसी सूबे राजस्थान में के लिए । इसके लिए गांववासियों ने सरकार के सामने याचिका दाखिल करने का फैसला किया है। हिसार के 3 गांवों में जल संकट हिसार के कपारो, बसारा और बालावास गांवों के लोग लंबे समय से पीने के का निपटारा करने के लिए गुहार लगाते-लगाते थक चुके हैं। उनकी मांग की या तो अधिकारियों ने अनदेखी कर दी या फिर उनसे झूठे वादे किए गए। बसारा गांव के लोगों का कहना है कि वे चाहते हैं कि उनका गांव राजस्थान में शामिल कर लिया जाए, क्योंकि वे हरियाणा सरकार से राहत की सारी उम्मीदें छोड़ चुके हैं। यह गांव राजस्थान की सीमा से लगा हुआ है। पढ़ें: चुनाव का बॉयकॉट बालावास गांव में भी लोग तकरीबन दो महीने से इसी मुद्दे पर धरना दे रहे हैं। ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव में मतदान का बॉयकॉट किया था और अब गांववालों ने विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने की भी धमकी दी है। हालात इतने बदतर हो चुके हैं कि हाल ही में कपारो गांव के लोगों ने पंचायत की निर्वाचित महिला सदस्य राजबाला पर हमला किया था। राजबाला के साथ पानी के मुद्दे का हल ढूंढने के लिए गांववालों की बैठक चल रही थी। खट्टर का ऐलान जमीन पर नहीं उतरा सरपंच शैलेंद्र का कहना है कि 1971 से ही गांव में पानी सप्लाइ की व्यवस्था सुचारु नहीं हो पाई है। तब से अब तक गांव की आबादी भी कई गुना बढ़ चुकी है और गांव में पर्याप्त पानी नहीं है। सरपंच का कहना है कि सीएम ने 2017 में ही गांव के लिए जल परियोजना का ऐलान किया था लेकिन अब तक काम शुरू नहीं हुआ है। पढ़ें: राजस्थान के सीएम से करेंगे अपील बसारा गांव के भगत राम का कहना है, 'हाल ही में हमारे गांव ने फैसला किया है कि हम राजस्थान के मुख्यमंत्री से गुजारिश करेंगे कि या तो हमारे गांव को गोद ले लें या इसका अपने राज्य में विलय कर लें।' वकील नवीन राजली का कहना है कि संवैधानिक रूप से किसी राज्य के इलाके का दूसरे राज्य में इस तरह विलय नहीं किया जा सकता। पढ़ें: राजली का कहना है, 'संसद को इसके लिए कदम उठाना पड़ेगा। लेकिन अगर इस मांग को राजस्थान सरकार की मंजूरी मिल जाती है तो गांववालों के लिए अपनी मांग के लिए आवाज उठाना आसान हो जाएगा।' बालावास गांव के सरपंच सुरेश कुमार का कहना है कि गांव में हर चार दिन में सिर्फ एक बार आधे घंटे के लिए की सप्लाइ होती है।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi http://bit.ly/2J7az0Z
राजस्थान में क्यों विलय चाहता हरियाणा का गांव? राजस्थान में क्यों विलय चाहता हरियाणा का गांव? Reviewed by Fast True News on June 23, 2019 Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.