ads

अफगानिस्‍तान पहुंचेगा भारत का 50 हजार टन गेहूं, यूएन को शामिल कर कैसे खत्‍म की पाकिस्‍तान की भूमिका?

नई दिल्‍ली: भारत ने शुक्रवार को यूएन वर्ल्‍ड फूड प्रोग्राम (UN World Food Program) के साथ एक समझौते (MoU) पर हस्‍ताक्षर किए हैं। यह एमओयू अफगानिस्‍तान को 50 हजार टन गेहूं (Aid to Afghanistan) पहुंचाने से जुड़ा है। इसे पाकिस्‍तान के रास्‍ते जाना है। भारत ने इस मानवीय सहायता (Indian Humanitarian aid to Afghanistan) को बिना किसी बाधा के पहुंचाने की अपील की है। वह इस बात पर भी कायम रहा कि इस सहायता को पहुंचाने के लिए संयुक्‍त राष्‍ट्र को शामिल करना महत्‍वपूर्ण था। यह बिना किसी भेदभाव के वितरण सुनिश्चित करने के लिए अहम था। भारत ने पिछले साल अक्‍टूबर में एक प्रस्‍ताव दिया था। उसने पाकिस्‍तान से भारत को लैंड रूट के जरिये 50 हजार टन गेहूं अफगानिस्‍तान भेजने की अनुमति देने को कहा था। इसे लेकर पाकिस्‍तान से सभी अप्रूवल मिल चुके हैं। इसके बाद जल्‍द ही अफगानिस्‍तान को गेहूं भेजना शुरू किया जाएगा। पंजाब में चुनाव के अलावा लॉजिस्टिक्‍स से जुड़ी चुनौतियों के चलते इस काम में दिक्‍कतें आईं। इसके लिए हजारों ट्रक चाहिए। इटली में भारतीय दूतावास में एमओयू पर हस्‍ताक्षर के बाद डब्‍ल्‍यूएफपी ने ट्वीट किया। उसने लिखा-'भारत और डब्‍ल्‍यूएफपी ने ऐतिहासिक डील पर आज हस्‍ताक्षर किए। @WFP @indianitaly और @MEAIndia का इस योगदान के लिए धन्‍यवाद देता है। अफगानिस्‍तान के लोग फूड शार्टेज का सामना कर रहे हैं। यह उनके लिए बड़ी मदद होगी।' यूएन को शामिल कर भारत ने एक तरह से पाकिस्‍तान की भूमिका को भी खत्‍म करने का काम किया है। पाकिस्‍तान चालबाज है। वह कोशिश करता रहा है कि वह भारत की सहायता को अपने नाम से अफगानिस्‍तान भेज पूरा क्रेडिट ले ले। पहले पाकिस्तान अपने ट्रकों के जरिए गेहूंं को अफगानिस्तान तक भेजने का प्रस्ताव दे रहा था। भारत के विरोध के बाद पाकिस्तान ने अफगान ट्रकों से गेहूं भेजने का ऑफर दिया था। लेकिन, भारत चाहता था कि उसके ट्रकों से गेहूं को अफगानिस्तान भेजा जाए। काफी टालमटोल के बाद उसने भारत को सभी अप्रूवल दिए थे।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/mHBPfA2
अफगानिस्‍तान पहुंचेगा भारत का 50 हजार टन गेहूं, यूएन को शामिल कर कैसे खत्‍म की पाकिस्‍तान की भूमिका? अफगानिस्‍तान पहुंचेगा भारत का 50 हजार टन गेहूं, यूएन को शामिल कर कैसे खत्‍म की पाकिस्‍तान की भूमिका? Reviewed by Fast True News on February 13, 2022 Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.