ads

भारत और ब्रिटेन के बीच FTA पर बातचीत शुरू, ट्रेवेलियन से मिले जयशंकर

नई दिल्‍ली विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बृहस्पतिवार को ब्रिटेन की अंतरराष्ट्रीय व्यापार मामलों की मंत्री ऐनी मेरी ट्रेवेलियन से मुलाकात की और उन्होंने दोनों देशों के बीच प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) के लिए औपचारिक रूप से बातचीत की शुरुआत होने का स्वागत किया। भारत और ब्रिटेन ने प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) के लिए बृहस्पतिवार को औपचारिक रूप से बातचीत की शुरुआत की। इस समझौते से 2030 तक द्विपक्षीय कारोबार को दोगुना करने में मदद मिलेगी और दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंधों को बढ़ावा मिलेगा। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बृहस्पतिवार को यहां ट्रेवेलियन से मुलाकात की और एफटीए पर बातचीत की औपचारिक शुरुआत भी की। जयशंकर ने केन्या की विदेश मामलों की मंत्री से बातचीत कीविदेश मंत्री एस जयशंकर ने केन्या की विदेश मामलों की मंत्री रेशिल ओमामो से द्विपक्षीय एवं क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की । बातचीत के बाद जयशंकर ने ट्वीट किया, 'केन्या की विदेश मामलों की कैबिनेट सचिव रेशिल ओमामो से बातचीत की । पिछले वर्ष के बाद द्विपक्षीय (संबंधों में) प्रगति की समीक्षा की।' उन्होंने कहा कि राष्ट्रमंडल और क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की। गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिका, रूस, श्रीलंका, नेपाल, बांग्लादेश, सिंगापुर, संयुक्त अरब अमिरात, नाइजीरिया, मिस्र, इजराइल, इंडोनेशिया, मालदीव, भूटान, ईरान, फ्रांस, पोलैंड, पुर्तगाल जैसे देशों के विदेश मंत्रियों से बातचीत की है।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/3KknwTU
भारत और ब्रिटेन के बीच FTA पर बातचीत शुरू, ट्रेवेलियन से मिले जयशंकर भारत और ब्रिटेन के बीच FTA पर बातचीत शुरू, ट्रेवेलियन से मिले जयशंकर Reviewed by Fast True News on January 13, 2022 Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.