'मोदी सरकार ने मित्र पड़ोसी देशों को खतरे में डाल दिया' चीन का जिक्र कर केंद्र पर फिर भड़के राहुल
नई दिल्ली कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने एक खबर का हवाला देते हुए शुक्रवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने चीन की आक्रामकता के खिलाफ अपनी ‘अकर्मण्यता’ से मित्र पड़ोसी देशों को भी खतरे में डाल दिया है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘मोदी सरकार ने पहले हमारी भूमि सौंप दी और अब चीन को पीछे धकेलने में अपनी अकर्मण्यता से हमारे निकट पड़ोसियों को खतरे में डाल दिया है। अगर आप अपने लिए नहीं खड़े होंगे तो फिर अपने मित्रों के लिए कैसे खड़े होंगे?’ कांग्रेस ने जिस खबर का हवाला दिया उसमें दावा किया गया है कि चीन ने भूटान में अवैध तरीके से गांव बना लिए हैं। भारत और चीन के बीच लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर पिछले कई महीनों से तनाव है। पिछले दिनों दोनों देशों की सेनाओं के बीच 14वें दौर की वार्ता में भारत ने पूर्वी लद्दाख में टकराव के शेष स्थानों से सैनिकों को शीघ्र पीछे हटाने पर जोर दिया। हालांकि इस वार्ता में सफलता नहीं मिली तथा दोनों पक्ष सैन्य एवं राजनयिक माध्यमों से करीबी संपर्क बनाए रखने और शेष मुद्दों के यथाशीघ्र परस्पर स्वीकार्य समाधान के लिए वार्ता जारी रखने को सहमत हुए। वार्ता के बाद जारी संयुक्त बयान में कहा गया कि दोनों पक्ष अगले दौर की सीमा वार्ता यथाशीघ्र करने के लिए सहमत हुए हैं। भारतीय सेना प्रमुख जनरल एम. एम. नरवणे ने बुधवार को कहा था कि भारत 14वें दौर की वार्ता में पूर्वी लद्दाख में गश्त बिंदु 15 (हॉट स्प्रिंग्स) पर सैनिकों को पीछे हटाने से जुड़े मुद्दों के हल के लिए आशान्वित था। राहुल गांधी ने एक अन्य खबर का हवाला देते हुए दावा किया कि सरकार ने कोविड से हुई मौतों को लेकर झूठ बोला जिसे पूरी दुनिया जानती है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘भारत सरकार झूठ बोलती है। दुनिया जानती है। भारत पीड़ा झेलता है।’
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/3GwA87U
'मोदी सरकार ने मित्र पड़ोसी देशों को खतरे में डाल दिया' चीन का जिक्र कर केंद्र पर फिर भड़के राहुल
Reviewed by Fast True News
on
January 14, 2022
Rating:

No comments: