ads

गलवान वीडियो का जिक्र कर कांग्रेस ने साधा पीएम मोदी पर निशाना, कहा-चुप्‍पी क्‍यों साधे है सरकार

नई दिल्ली कांग्रेस ने पिछले साल गलवान घाटी में चीन और भारत के सैनिकों के बीच हुई झड़प से जुड़े एक वीडियो का हवाला देते हुए सरकार से चुप्‍पी तोड़ने के लिए कहा है। पार्टी ने शुक्रवार को कहा कि इस विषय पर सरकार को जवाब देना चाहिए। साथ ही प्रधानमंत्री को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि चीन को ‘युद्ध अपराध’ के लिए जवाबदेह ठहराया जाए। पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा ने संवाददाताओं से कहा, ‘चीन की ओर से जारी हृदय विदारक वीडियो कल हम सबने देखा। उस वीडियो पर सरकार की चुप्पी को लेकर हम सवाल उठाना चाहते हैं। उस वीडियो की सत्यता पर सरकार को आगे आकर जवाब देना चाहिए। अगर वह वीडियो सत्य है, तो यह बहुत ज्यादा हृदय विदारक तो है ही, बहुत गंभीर मुद्दा भी है क्योंकि यह युद्ध अपराध की श्रेणी में आएगा।’ उन्होंने सवाल किया, ‘चीन की हिम्मत कैसे हुई कि इस तरह के युद्ध अपराध की गतिविधियों में वो संलिप्त हुआ? अगर सरकार इसे युद्ध अपराध की श्रेणी में शामिल घटना मानती है तो वह क्या कदम उठाएगी? क्या अंतरराष्ट्रीय समुदाय को इसमें शामिल करना चाहिए?’ खेड़ा ने कहा, ‘अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में इस विषय को ले जाया जाना चाहिए।’ चीन की आक्रमकता और उसके साथ व्यापारिक संबंधों का हवाला देते हुए कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, ‘आपका (सरकार) चीन के प्रति जो रवैया है, आखिर इसका कारण क्या है, आप किस दबाव में हैं? सरकार ने कितनी ऊंची-ऊंची बातें की थीं , लेकिन 7 साल से जब भी मौका आता है, तो सिर्फ भाषण देना जानती है।’ उन्होंने आरोप लगाया, ‘यह सरकार हमारी सीमाओं की रक्षा करने में पूरी तरह से विफल रही है।’


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/2Z1Kw77
गलवान वीडियो का जिक्र कर कांग्रेस ने साधा पीएम मोदी पर निशाना, कहा-चुप्‍पी क्‍यों साधे है सरकार गलवान वीडियो का जिक्र कर कांग्रेस ने साधा पीएम मोदी पर निशाना, कहा-चुप्‍पी क्‍यों साधे है सरकार Reviewed by Fast True News on October 15, 2021 Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.