ads

कोई पैदा नहीं हुआ जो ठाकरे परिवार पर हमला कर सके- दशहरा रैली में किस पर बरसे उद्धव?

मुंबई महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (CM Uddhav Thackeray) ने वार्षिक दशहरा उत्सव में बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की खुद को मुख्यमंत्री बताने वाली बात पर तीखा हमला बोला। उद्धव ने कहा कोई ठाकरे परिवार पर हमला कर रहा है, हमले का मतलब कोई पैदा नहीं हुआ कि जो हम पर हमला कर सके। जो कोई भी परिवार पर टिप्पणी कर रहा है यह वो हैं, जिनके पास रोज़गार नहीं बचा है, इसलिए चिढ़ते रहते हैं। कार्यक्रम में जब शिवसेना के कार्यकर्ता नारा लगाया रहे थे, तब उद्धव ठाकरे ने कहा, 'मुझे पता है बहुत दिनों के बाद आप सभी को बोलने का मौका मिला है। हमारी आवाज़ ना कोई दबा पाया है,ना कोई दबा पाएगा.. आप सभी को दशहरा की ढेरों शुभकामनाएं। 1967 से शुरू हुई इस परंपरा को हम आगर लेकर चल रहे हैं। इस दिन मैं आप सभी से आशीर्वाद लेने आता हूं। मैं आपके परिवार का सदस्य हूं- सीएम उद्धव ठाकरे उद्धव ने आगे बोलते हुए कहा कि शास्त्र की पूजा के बाद मैंने आप सभी की पूजा की, क्योंकि आप मेरे असली शास्त्र हो। हमेशा पूजा करते समय यही कहता हूँ कि मुझे हर एक जन्म में यही माता पिता और परिवार मिले। उद्धव ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री हूँ, ऐसा मुझे नहीं लगता है और ना ही आप किसी को लगता है। मैं आपके परिवार का सदस्य हूं। 'महाराष्ट्र की जनता को भी मैं मुख्यमंत्री हूं, ऐसा लगना नहीं चाहिए' सीएम उद्धव ने कहा कि पहले जो कहते थे कि मैं वापस आऊंगा (देवेंद्र फडणवीस) वो अब कहते हैं कि मुझे लगता ही नहीं कि मैं मुख्यमंत्री हूं। सत्ता आती जाती उद्धव ठाकरे ने बिना देवेंद्र फडणवीस का नाम लिए कहा कि मुझे ऐसा नहीं लगना चाहिए कि मैं मुख्यमंत्री हूं। मुझे ही नहीं मेरी महाराष्ट्र की जनता को भी मैं मुख्यमंत्री हूं, ऐसा लगना नहीं चाहिए। उन्हें अपने घर का एक शख्स हूं ऐसा लगे, उनका भाई हूं ऐसा लगे। क्योंकि कुछ लोग कह रहे थे कि वह फिर से आएंगे वो कहते हैं कि मैं गया ही नहीं। दरअसल 3 दिन पहले देवेंद्र फडणवीस ने एक कार्यक्रम में कहा था कि उन्हें अभी भी लगता है कि वही मुख्यमंत्री हैं। जिस तरह से वह कार्यक्रम में जा रहे हैं और लोगों के बीच जा रहे हैं इस पर बोलते हुए उन्होंने यह बात कही थी।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/3BNxl7V
कोई पैदा नहीं हुआ जो ठाकरे परिवार पर हमला कर सके- दशहरा रैली में किस पर बरसे उद्धव? कोई पैदा नहीं हुआ जो ठाकरे परिवार पर हमला कर सके- दशहरा रैली में किस पर बरसे उद्धव? Reviewed by Fast True News on October 15, 2021 Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.