हां मैं नई पार्टी बनाने जा रहा हूं... अमरिंदर सिंह ने आखिर खोल दिए अपने पत्ते
चंडीगढ़ पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। कैप्टन ने नई पार्टी बनाने का ऐलान करते हुए कहा कि इस बारे में चुनाव आयोग से बात चल रही है। उन्होंने अरुसा आलम, पंजाब की सुरक्षा, ड्रोन के जरिए हो रही ड्रग्स की तस्करी, चुनावी मुद्दों को पूरा करने के मुद्दों पर बात रखी। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भविष्य की रणनीति का ऐलान कर दिया है। मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कैप्टन ने कहा, 'हां, मैं नई पार्टी बनाने जा रहा हूं। पार्टी का नाम अभी तय नहीं है। चुनाव आयोग से इस बारे में बात चल रही है। मैं अकेला नहीं हूं, मेरे साथ कई लोग हैं।' कैप्टन ने कहा कि सुरक्षा के लिहाज से पंजाब संवेदनशील राज्य है। यहां ड्रोन के जरिए ड्रग्स की तस्करी हो रही है। स्लीपर सेल, खालिस्तान, आईएसआई की मिलीभगत से काम हो रहा है। उन्होंने कहा, '1947 से लेकर 1984 तक पंजाब में काफी कुछ झेला है। मैं नहीं चाहता कि पंजाब को फिर से कुछ सहना पड़े।' अरुसा आलम पर भी बोले कैप्टन कैप्टन अमरिंदर ने कहा, 'अरुसा आलम पिछले 16 सालों से पंजाब आ रही हैं। अभी तक किसी ने क्यों आपत्ति नहीं जताई। कृषि कानूनों और किसानों के मुद्दों पर गृहमंत्री अमित शाह से बात की है। बीजेपी से गठबंधन को लेकर कोई बात नहीं हुई है।' 'हमेशा सैनिक की तरह काम किया' इससे पहले पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'जो वादे किए, उसे पूरा किया। सुरक्षा से कभी भी समझौता नहीं किया। मैंने हमेशा एक सैनिक की तरह से काम किया है। मैंने चुनावी मेनिफेस्टो के 18 पॉइंट्स को पूरा किया। अब मैं चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार हूं।' मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद यह पहला मौका है, जब कैप्टन सार्वजनिक रूप से मीडिया के सामने आए। गौरतलब है कि कुछ अवसरों पर कैप्टन अलग-अलग साक्षात्कार के दौरान अलग पार्टी बनाने और बीजेपी के प्रति अपना नरम रुख होने का दावा कर चुके हैं।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/3Cy4SUl
हां मैं नई पार्टी बनाने जा रहा हूं... अमरिंदर सिंह ने आखिर खोल दिए अपने पत्ते
Reviewed by Fast True News
on
October 27, 2021
Rating:

No comments: