लगातार घट रहे हैं कोरोना के एक्टिव केस, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 14306 नए मामले
नई दिल्ली देश में एक दिन में कोविड-19 के 14,306 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,41,89,774 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,67,695 हो गई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 443 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,54,712 हो गई। लगातार एक महीने से 30 हजार से कम केस केरल ने संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान किया। इसके बाद मरने वालों की संख्या में 363 की बढ़ोतरी हुई। इनमें से पिछले 24 घंटे में संक्रमण से राज्य में 71 लोगों की मौत हुई। देश में लगातार 31 दिनों से कोविड-19 के दैनिक मामले 30 हजार से कम हैं और 120 दिन से 50 हजार से कम नए दैनिक मामले सामने आ रहे हैं। देश में कोविड-19 के एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 1,67,695 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.49 प्रतिशत है। यह दर मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 4,899 की कमी दर्ज की गई। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.18% आंकड़ों के अनुसार, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.18 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है। वहीं, दैनिक संक्रमण दर 1.43 प्रतिशत और साप्ताहिक संक्रमण दर 1.24 प्रतिशत है। अभी तक कुल 3,35,67,367 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि मृत्यु दर 1.33 प्रतिशत है। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 102.27 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं। देश में इस तरह बढ़ते गए केस देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, इस साल चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे। पिछले 24 घंटे में 443 लोगों की मौत मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में जिन 443 लोगों की मौत संक्रमण से हुई, उनमें से केरल के 363 लोग, महाराष्ट्र के 18 लोग और तमिलनाडु के 15 लोग थे। देश में संक्रमण से अभी तक कुल 4,54,712 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र के 1,40,016 लोग, कर्नाटक के 38,007 लोग, तमिलनाडु के 36019 लोग, केरल के 28,592 लोग, दिल्ली के 25,091 लोग, उत्तर प्रदेश के 22,899 लोग और पश्चिम बंगाल के 19,055 लोग थे। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की संक्रमण से मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/30O6V8u
लगातार घट रहे हैं कोरोना के एक्टिव केस, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 14306 नए मामले
Reviewed by Fast True News
on
October 25, 2021
Rating:

No comments: