ads

डोमिनिका में हाई कोर्ट ने चोकसी को जमानत तो दी लेकिन पाबंदियां भी लगाईं

नई दिल्ली भारत का भगोड़ा हीरा कारोबारी डोमनिका सिर्फ तभी जा पाएगा जब डॉक्टर उसे सुनवाई में शामिल होने के लिए स्वस्थ होने का प्रमाणपत्र दे देंगे। मीडिया ने डोमिनिका हाई कोर्ट से चोकसी को मिली जमानत की शर्तों का हवाला देते हुए यह खबर दी। वह डोमिनिका में अवैध रूप से घुसने के आरोपों का सामना कर रहा है। हाई कोर्ट ने यह भी आदेश दिया कि चोकसी अपना डॉक्टर या एंटीगुआ में अपना ठिकाना बदलेगा तो उसे इसकी सूचना अदालत को दोनी होगी। भारत के प्रयासों को झटका कैरेबियाई देश से चोकसी को वापस लाने के भारतीय प्रयासों को बड़ा झटका देते हुए डोमिनिका उच्च न्यायालय के न्यायाधीश बर्नी स्टीफेंसन ने उद्योगपति को एंटीगुआ एवं बारबुडा लौटने की इजाजत दे दी। चोकसी वहां माउंट सेंट जॉन्स मेडिकल सेंटर में तंत्रिकारोग विशेषज्ञ (Neurologist) हेडेन ओसबोर्न से चिकित्सकीय परामर्श ले सकेगा। चोकसी 2018 से एंटीगुआ एवं बारबुडा के नागरिक के तौर पर रह रहा है। डोमिनिका न्यूज ऑनलाइन ने यह खबर दी। डोमनिका हाई कोर्ट में 26 जनवरी को अगली सुनवाई वेबसाइट की खबर के अनुसार,जज ने कहा कि चोकसी तभी डोमिनिका लौटेगा जब कोई डॉक्टर प्रमाणित करेगा कि वह मुकदमे के लिए फिट है। चोकसी ने स्थानीय पुलिस द्वारा डोमिनिका में अवैध प्रवेश के मामले में और वहां के एक मंत्री के उसे प्रतिबंधित अप्रवासी घोषित करने के फैसले की न्यायिक समीक्षा का अनुरोध किया है। मामले में अब सुनवाई 26 जनवरी, 2022 तक के लिए टाल दी गई है। चोकसी के सामने ये शर्तें हाई कोर्ट ने यह भी आदेश दिया कि चोकसी अपना डॉक्टर या एंटीगुआ में अपना पता बदले तो उसे नए डॉक्टर और पते से अदालत को अवगत करना होगा।खबर में कहा गया है कि डोमिनिका में कथित अवैध प्रवेश को लेकर एक मजिस्ट्रेट के समक्ष जारी सुनवाई भी स्थगित कर दी गई। हाई कोर्ट ने यह भी आदेश दिया कि लौटने के बाद उसे डोमिनिका में अपने पते के बारे में अदालत को सूचित करना होगा और 48 घंटों के भीतर उनकी जमानत की समीक्षा की जाएगी। चोकसी के वकीलों का आरोप जमानत की सुनवाई तब हुई जब वकीलों ने अदालत को उसके बिगड़ते स्वास्थ्य के बारे में सूचित किया। डॉक्टरों ने उसे न्यूरोलॉजिस्टों द्वारा उसकी चिकित्सा स्थिति की तत्काल समीक्षा करने की सलाह दी है। डोमिनिका के प्रिंसेस मार्गरेट अस्पताल के डॉक्टर येरांडी गाले गुटिरेज और रेने गिल्बर्ट वेरानेस द्वारा हस्ताक्षरित 29 जून की सीटी स्कैन रिपोर्ट में कहा गया है, 'सेवाएं वर्तमान में द्वीप पर उपलब्ध नहीं हैं।' पंजाब नैशनल बैंक में 13,500 करोड़ रुपये के घोटाले में वांछित चोकसी को वापस लाने के भारतीय प्रयासों के लिए डोमिनिका हाई कोर्ट का आदेश एक बड़ा झटका है। चोकसी के वकीलों ने आरोप लगाया था कि एंटीगुआ और बारबुडा से भारतीय मूल के पुरुषों और बारबरा जाबेरिका नाम की एक रहस्यमयी महिला द्वारा रची गई साजिश में उसका अपहरण कर लिया गया था, जिसने पिछले छह महीनों के दौरान उससे दोस्ती की थी।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/3kbA70R
डोमिनिका में हाई कोर्ट ने चोकसी को जमानत तो दी लेकिन पाबंदियां भी लगाईं डोमिनिका में हाई कोर्ट ने चोकसी को जमानत तो दी लेकिन पाबंदियां भी लगाईं Reviewed by Fast True News on July 12, 2021 Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.