कैबिनेट कमीटियों में शामिल हुए नए मंत्री; भूपेंद्र, सोनोवाल, राणे, सिंधिया को भी मिली जगह
नई दिल्ली केंद्र सरकार ने मंत्रिमंडल विस्तार (Cabinet Expansion) के बाद मंत्रिमंडल की शक्तिशाली समितियों का पुनर्गठन किया है। इसके तहत, केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल नए मंत्रियों को अब विभिन्न मामलों की मंत्रमंडलीय समितियों में शामिल किया गया है। बदलाव के बाद स्मृति ईरानी, भूपेंद्र यादव और सर्वानंद सोनोवाल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली राजनीतिक मामलों की महत्वपूर्ण का सदस्य बनाया गया है। मंत्रिमंडल सचिवालय (Cabinet Secretariat) ने सोमवार रात इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। सुरक्षा और नियुक्त संबंधी समितियों में बदलाव नहीं नोटिफिकेशन के अनुसार, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली संसदीय मामलों की कैबिनेट कमिटी में केंद्रीय मंत्रियों- वीरेंद्र कुमार, किेरेन रीजीजू और अनुराग सिंह ठाकुर को शामिल किया गया है। हालांकि, सुरक्षा मामलों पर निर्णय लेने वाली देश की सर्वोच्च संस्था, सुरक्षा संबंधी मंत्रिमंडल समिति और नियुक्ति संबंधी मंत्रिमंडल समिति की संरचना में कोई बदलाव नहीं किया गया है। नियुक्ति संबंधी मंत्रिमंडल समिति संयुक्त सचिव और उससे ऊपर के पद पर सरकारी नियुक्तियों के संबंध में फैसला करती है। सुरक्षा संबंधी मंत्रिमंडल समिति के सदस्यों में प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री, गृह मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर हैं। नियुक्ति संबंधी मंत्रिमंडल समिति में प्रधानमंत्री और गृह मंत्री शामिल हैं। इन नए मंत्रियों को भी प्रमुख समितियों में जगह केंद्रीय मंत्रियों- नारायण राणे, ज्योतिरादित्य एम सिंधिया और अश्विनी वैष्णव को प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली निवेश एवं विकास संबंधी मंत्रिमंडल समिति में नए सदस्यों के रूप में शामिल किया गया है। प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली रोजगार और कौशल विकास संबंधी मंत्रिमंडल समिति में केंद्रीय मंत्रियों अश्विनी वैष्णव, भूपेंद्र यादव, रामचंद्र प्रसाद सिंह (आरसीपी सिंह) और जी. किशन रेड्डी को नए सदस्यों के रूप में शामिल किया गया है।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/3yWIIZH
कैबिनेट कमीटियों में शामिल हुए नए मंत्री; भूपेंद्र, सोनोवाल, राणे, सिंधिया को भी मिली जगह
Reviewed by Fast True News
on
July 12, 2021
Rating:

No comments: