ads

संसद में दी गई दिलीप कुमार व मिल्खा सिंह को श्रद्धांजलि

नई दिल्ली संसद के मानसून सत्र के पहले दिन सोमवार को दोनों सदनों ने प्रख्यात अभिनेता दिलीप कुमार () और महान धावक मिल्खा सिंह () को श्रद्धांजलि दी। उच्च सदन की बैठक शुरू होने पर सभापति एम वेंकैया नायडू (M Venkaiah Naidu) ने दिलीप कुमार एवं मिल्खा सिंह के साथ साथ दिवंगत वर्तमान सदस्यों रघुनाथ महापात्र (Raghunath Mahapatra) एवं राजीव सातव तथा दिवंगत 10 पूर्व सदस्यों को श्रद्धांजलि दी। सदस्यों ने दिवंगत लोगों के सम्मान में कुछ क्षणों का मौन रखा। नायडू ने यूसुफ सरवर खान उर्फ दिलीप कुमार (Dilip Kumar) के निधन का जिक्र करते हुए कहा कि उनका अभिनय सफर करीब पांच दशक लंबा रहा और उन्होंने करीब 55 फिल्मों में काम किया। उनकी प्रमुख फिल्मों में ‘देवदास’, ‘नया दौर’, ‘मुगल-ए-आजम’, ‘गंगा जमुना’ आदि शामिल हैं। उन्होंने बताया कि ‘‘ट्रेजडी किंग’’ (Tragedy King) के नाम से मशहूर दिलीप कुमार को कई सम्मान मिले जिनमें अभिनय के लिए आठ फिल्म फेयर (Dilip Kumar Filmfare Awards) पुरस्कार शामिल है। उल्लेखनीय है कि दिलीप कुमार ने उच्च सदन में महाराष्ट्र का प्रतिनिधित्व किया था। नायडू ने मिल्खा सिंह (Milkha Singh) का जिक्र करते हुए कहा कि उन्हें बचपन में काफी प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना करना पड़ा और देश के विभाजन के समय (Partition of India) उनके माता-पिता की मृत्यु हो गई थी और वह अनाथ हो गए। उन्होंने कहा कि बाद में वह सेना (Milkha Singh Joined Indian Army) में शामिल हुए और उनके जीवन में नया मोड़ आया। उन्हें 1956 में मेलबर्न ओलंपिक के लिए भारतीय दल में शामिल किया गया और उसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। नायडू ने कहा कि ‘‘फ्लाइंग सिख’’ (Flying Sikh) के नाम से मशहूर मिल्खा सिंह को कई सम्मान मिले। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Om Birla) ने भी दिलीप कुमार (Dilip Kumar) और मिल्खा सिंह (Milkha Singh) के निधन पर दुख जताया और दोनों हस्तियों के उपलब्धियों का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि सदन दिलीप कुमार और मिल्खा सिंह के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करता है और अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता है। लोकसभा अध्यक्ष ने सदन के दिवंगत पूर्व सदस्यों को भी श्रद्धांजलि दी। सदस्यों ने इन दिवंगत लोगों के सम्मान में खड़े होकर कुछ समय तक मौन रखा। राज्यसभा ने अपने पूर्व सदस्यों एन एम कांबले, भगवती सिंह, बलिहारी बाबू, अजीत सिंह, मतंग सिंह, जितेंद्र भाई भट्ट, रामेंद्र कुमार यादव रवि, जगन्नाथ पहाड़िया व शांति पहाड़िया को भी श्रद्धांजलि दी। उच्च सदन के दो दिवंगत वर्तमान सदस्यों- महापात्र एवं सातव के सम्मान में सदन की बैठक को एक घंटे के लिए दोपहर 12 बजकर 24 मिनट तक स्थगित कर दिया गया।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/3rnxuea
संसद में दी गई दिलीप कुमार व मिल्खा सिंह को श्रद्धांजलि संसद में दी गई दिलीप कुमार व मिल्खा सिंह को श्रद्धांजलि Reviewed by Fast True News on July 19, 2021 Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.