ads

अघाड़ी गठबंधन में फिर अनबन, नवाब मलिक बोले- नाना पटोले को जानकारी कम, पार्टी के वरिष्ठ लोगों से पूछ लिया करें

मुंबई महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी सरकार (Mahavikas Aghadi News) में आए दिन अनबन की खबरें सामने आती रहती है। एकबार फिर तीनों दलों के बीच मनमुटाव की खबर सामने आयी है। फिलहाल महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक ने कांग्रेस के महाराष्ट्र अध्यक्ष नाना पटोले को खरी खरी सुनाई है। मलिक ने कहा है कि नाना पटोले ने जो भी वो सब जानकारी के अभाव में कहा है। वो पहले अपनी पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री से जानकारी लेकर बात करें। क्या बोले थे नाना पटोले पूर्व विधानसभा अध्यक्ष नाना पटोले (Nana Patole News) ने सोमवार की सुबह कहा था कि महाराष्ट्र में कांग्रेस पार्टी बढ़ रही है इसलिए उनके पैर के नीचे की रेत खिसक रही है। मैं कहां जाता हूं, क्या करता हूँ। इन सब की जानकारी उन्हें मिल रहती है। कांग्रेस महाराष्ट्र में खुद को फिर से मजबूत कर रही है और इससे शिवसेना तथा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में बेचैनी है। पटोले ने अपने भाषण में शिवसेना और एनसीपी का नाम लिए बिना उनका जिक्र किया। 'पहले जानकारी लो फिर आरोप लगाओ' महाराष्ट्र के मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक (NCP Leader Nawab Malik) ने नाना पटोले को जवाब देते हुए कहा कि उन्हें को कुछ भी बोलने से पहले मामले की पूरी जानकारी लेनी चाहिए और उसके बाद कुछ भी बोलना चाहिए। किसी की भी सरकार हो, सुरक्षा की दृष्टि से गृह विभाग, राजनीतिक दौरों की जानकारी रखता है। पटोले को अशोक चव्हाण, पृथ्वीराज चव्हाण या सुशील कुमार शिंदे से एक बार पूछ लेना चाहिए।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/2T3XWN0
अघाड़ी गठबंधन में फिर अनबन, नवाब मलिक बोले- नाना पटोले को जानकारी कम, पार्टी के वरिष्ठ लोगों से पूछ लिया करें अघाड़ी गठबंधन में फिर अनबन, नवाब मलिक बोले- नाना पटोले को जानकारी कम, पार्टी के वरिष्ठ लोगों से पूछ लिया करें Reviewed by Fast True News on July 12, 2021 Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.