सुब्रमण्यन स्वामी का दावा, UK ने विदेश मंत्री जयशंकर को किया क्वारंटीन, अभी नहीं लौटेंगे
लंदन मुक्त व्यापार समझौते (FTA) को लेकर महत्वाकांक्षी 2030 खाके पर बातचीत के लिए भारत के विदेश मंत्री ब्रिटेन की चार दिन की यात्रा पर गए थे। बैठक के दौरान दोनों देशों में सहमति कायम की गई। दोनों देशों के बीच संबंधों को आगे ले जाने के संदेश के साथ विदेश मंत्री की यात्रा पूरी हुई। न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक रविशंकर इसके बाद रवाना हो गए। हालांकि, राज्यसभा सांसद ने ट्विटर पर तंज कसा कि जयशंकर को लंदन में क्वारंटीन कर दिया गया और उन्होंने गलत होने पर इस दावे को खारिज करने की बात भी कह डाली। लंदन में गुरुवार को पॉलिसी एक्सचेंज थिंक टैंक के ‘कोविड के बाद की दुनिया में भारत और ब्रिटेन’ विषय पर आयोजित डिजिटल कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जयशंकर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के बीच शिखर वार्ता की पृष्ठभूमि में दोनों देशों के संबंधों के पुनर्परिभाषित पहलुओं की समीक्षा की थी। देश लौटने को लेकर सुब्रमण्यन स्वामी ने ट्विटर पर जयशंकर पर तंज कसा, 'यह बताया गया है कि वेटर की तरह तैयार भारत के विदेश मंत्री श्री जयशंकर को लंदन में क्वारंटीन कर दिया गया है और वह अभी घर नहीं लौट सकते हैं। अगर यह सच नहीं है तो इसका खंडन किया जाए।' इस टिप्पणी पर एक यूजर ने आपत्ति जताते हुए कहा कि विदेश मंत्री को बैरा कहना ठीक नहीं। इसपर स्वामी ने कहा, 'तो बैरे की तरह तैयार नहीं होना चाहिए। विदेश जाकर भारतीय विदेश मंत्री की तरह तैयार होना चाहिए।' इससे पहले बैठक के दौरान जयशंकर ने कहा था, 'हमारे प्रधानमंत्रियों ने डिजिटल तरीके से आयोजित शिखर सम्मेलन में शिरकत की, जिसने वास्तव में हमारे संबंधों की सीमाओं को फिर से परिभाषित किया है। उन्होंने 2030 के लिए एक महत्वाकांक्षी खाके पर सहमति व्यक्त की, जो सहयोग के उनके दृष्टिकोण के व्यापक पहलुओं को दिखाता है।' ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक राब ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। राब ने दोनों देशों के बीच करीबी संबंध की प्रतिबद्धता दोहरायी, जिसके लिए दोनों प्रधानमंत्रियों के बीच 2030 के खाके पर दस्तखत हुआ है। भारत को ‘बेहद भरोसेमंद भागीदार’ बताते हुए राब ने कहा कि 2030 के खाके में कई चीजें हैं और इससे ब्रिटेन-भारत के संबंध और प्रगाढ़ होंगे।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/3euCuZE
सुब्रमण्यन स्वामी का दावा, UK ने विदेश मंत्री जयशंकर को किया क्वारंटीन, अभी नहीं लौटेंगे
Reviewed by Fast True News
on
May 07, 2021
Rating:

No comments: