बंगाल में केंद्रीय मंत्री मुरलीधरन के काफिले पर हमला, तोड़ी कार, TMC पर आरोप
कोलकाता पश्चिम बंगाल में केंद्रीय मंत्री वी मुरलीधरन के काफिले पर गुरुवार को हमला किया गया। चुनाव के बाद, राज्य में हो रही हिंसा को लेकर केंद्रीय मंत्री का दल राज्य में पहुंचा था। हमले में मंत्री की गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई। मुरलीधरन ने हमले का आरोप तृणमूल कार्यकर्ताओं पर लगाया है। वी मुरलीधरन पर पश्चिम मिदनापुर में हमला किया गया। उन्होंने वाहन पर हमले का वीडियो फुटेज भी जारी किया है। वीडियो में दिख रहा है कि उनके वाहन पर लाठियों से हमला किया जा रहा है। पत्थर बरसाए जा रहे हैं। बवाल बढ़ने और तोड़फोड़ होने पर मंत्री वहां से अपना काफिला लेकर वापस लौट आए। हमले का वीडियो डराने वाला वीडियो में दिख रहा है कि गाड़ी के आगे कुछ लोगों का समूह आ जाता है। एक आदमी लाठी लेकर गाड़ी के आगे शीशे की तरफ जोर से पटकता है। मत्री कार पीछे करने को कहते हैं। पीछे जगह नहीं होती तो ड्राइवर बैक गेयर में गाड़ी पीछे की ओर भगाता है। लोगों की भीड़ उन्हें चारों तरफ से घेर रही है। भागो-भागो की आवाजें आ रही हैं। अचानक लाठियों से किया गया हमला मुरलीधरन ने कहा कि जैसे ही वह इलाके में पहुंचे। लोगों के एक समूह ने उनके काफिले पर लाठियों और पत्थरों से हमला कर दिया। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जिस वाहन में वह यात्रा कर रहे थे उसकी खिड़कियां तोड़ दी गईं। उनके साथ आई पुलिस की गाड़ी में तोड़-फोड़ की गई और चालक घायल हो गया। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस खड़ी सारा तमाशा देखती रही। जेपी नड्डा के नेतृत्व में पहुंचा था दल पश्चिम बंगाल के विभिन्न हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से तृणमूल कांग्रेस-भाजपा की झड़पें जारी हैं। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में एक दल इन क्षेत्रों का दौरा कर रहा है। इसके भाग के रूप में, मुरलीधरन पश्चिम मिदनापुर पहुंचे थे।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/2PZ9rE4
बंगाल में केंद्रीय मंत्री मुरलीधरन के काफिले पर हमला, तोड़ी कार, TMC पर आरोप
Reviewed by Fast True News
on
May 06, 2021
Rating:

No comments: