ads

Q&A: क्यों कोरोना के शुरुआती दौर में स्टेरॉयड लेना सही नहीं है, बताया एक्सपर्ट ने

स्टेरॉयड का इस्तेमाल बहुत ज्यादा होने से कई परेशानियों मरीजों के ठीक होने के बाद देखी जा रही हैं। उधर, कोविड से ठीक हो चुके मरीजों में ब्लैक फंगस के केस सामने आ रहे हैं। क्या इन सबके पीछे और इसे कैसे रोक सकते हैं। ऐसे ही बहुत से सवालों के जवाब दिए हैं एक्सपर्ट एम्स, दिल्ली के ट्रॉमा सेंटर के चीफ डॉ राजेश मल्होत्रा ने। पढ़िए...

क्या स्टेरॉयड लेना सही है? ब्लैक फंगस क्या है और क्यों मामले बढ़ गए? इन तमाम सवालों के जवाब दिए एम्स, दिल्ली के ट्रॉमा सेंटर के चीफ डॉ राजेश मल्होत्रा ने:


Q&A: क्यों कोरोना के शुरुआती दौर में स्टेरॉयड लेना सही नहीं है, बताया एक्सपर्ट ने

स्टेरॉयड का इस्तेमाल बहुत ज्यादा होने से कई परेशानियों मरीजों के ठीक होने के बाद देखी जा रही हैं। उधर, कोविड से ठीक हो चुके मरीजों में ब्लैक फंगस के केस सामने आ रहे हैं। क्या इन सबके पीछे और इसे कैसे रोक सकते हैं। ऐसे ही बहुत से सवालों के जवाब दिए हैं एक्सपर्ट एम्स, दिल्ली के ट्रॉमा सेंटर के चीफ डॉ राजेश मल्होत्रा ने। पढ़िए...



कोविड से कोई बहुत बीमार तो कोई बिना इलाज के ठीक हो रहा, क्या वजह है?
कोविड से कोई बहुत बीमार तो कोई बिना इलाज के ठीक हो रहा, क्या वजह है?

बड़ा फैक्टर यही है कि इम्यून सिस्टम बीमारी को कैसे जवाब देता है। उम्र, लिंग, ब्लड ग्रुप और दूसरी बीमारियां ये सभी फैक्टर भी बीमारी की गंभीरता तय करते हैं। इम्यूनिटी पर असर डालने वाली बीमारी जैसे कैंसर, किडनी रोग, डायबीटीज वालों पर कोरोना ज्यादा हावी हो रहा। यह भी अहम है कि पहले कोई इसी तरह के वायरस से इन्फेक्ट हुआ हो तो उसमें इम्यूनिटी बची हो। कुछ लोग जिन्हें बिल्कुल कोई बीमारी नहीं थी, उनकी हालत बिगड़ने की वजह भी यही हो सकता है कि उनके इम्यून सिस्टम में कोई कमी पहले से रही हो। अलग वेरियंट को वजह तब कहेंगे जब खास इलाके में सबके बीमार पड़ने का एक ही पैटर्न हो।



स्टेरॉयड ने पहली लहर में सबको बचाया मगर अब इसे लेकर चिंताएं हैं। कब इस्तेमाल हो?
स्टेरॉयड ने पहली लहर में सबको बचाया मगर अब इसे लेकर चिंताएं हैं। कब इस्तेमाल हो?

स्टेरॉयड का इस्तेमाल अब भी पहले जैसा ही हो रहा है। यह समझना होगा कि ये जान बचाते हैं मगर साइडइफेक्ट भी देते हैं। स्टेरॉयड शरीर में कुदरती भी बनते हैं। जब भी संकट होता है ये ब्लड में बढ़ जाते हैं और लड़ने में मदद करते हैं क्योंकि हमें उस वक्त ज्यादा एनर्जी चाहिए होती है। ऐसे में लड़ने के लिए यह शरीर को जरूरी मजबूती देते हैं मगर बदले में इम्यून रेस्पॉन्स को कम कर सकते हैं जो खतरनाक है। यही वजह है कि संक्रमण के पहले 5-7 दिन इन्हें नहीं लेना चाहिए क्योंकि इस वक्त शरीर वायरस से लड़ रहा होता है, स्टेरॉयड इम्यून सिस्टम को कमजोर कर सकते हैं। संक्रमण के दूसरे चरण में जब शरीर में इन्फ्लेमेशन शुरू हो चुका होता है, उस वक्त बढ़े इम्यून रेस्पॉन्स को कम करने के लिए स्टेरॉयड दिए जा सकते हैं।



ब्लैक फंगस कोविड संक्रमित या इससे उबर चुके लोगों में देखा जा रहा है। क्या करें कि यह न हो?
ब्लैक फंगस कोविड संक्रमित या इससे उबर चुके लोगों में देखा जा रहा है। क्या करें कि यह न हो?

यह नई बीमारी नहीं। जब भी किसी की इम्यूनिटी कमजोर पड़ती है, यह अटैक करता है। इसके मामले पूरी दुनिया में ही बढ़े हैं और चूंकि भारत में डायबीटीज वाले ज्यादा हैं तो चिंता की बात है। इसके लिए जरूरी है कि अपना ब्लड शुगर एकदम कंट्रोल में रखें चाहे आप स्टेरॉयड ले रहे हैं या नहीं। समय से पहचान और इलाज शुरू कर दें। स्टेरॉयड का बेजा इस्तेमाल और गलत डोज से भी बचना होगा। जिसमें भी ब्लैक फंगस के लक्षण दिखें उसे तुरंत आइसोलेट करना जरूरी है।



आइवरमेक्टिन के इस्तेमाल पर डॉक्टरों की अलग-अलग राय क्यों?
आइवरमेक्टिन के इस्तेमाल पर डॉक्टरों की अलग-अलग राय क्यों?

सिर्फ इसी पर नहीं, प्लाज्मा, रेमडेसिवियर सभी पर विवाद होता रहा है और हर चीज की एक वजह रही है। इस वक्त किसी भी इलाज या थेरपी को एकदम सही या गलत बता पाना मुश्किल है। कुछ दवाएं प्रयोगों में सही रहती हैं मगर मरीज पर नहीं। आइवरमेक्टिन लंबे समय से इस्तेमाल हो रही है और बच्चों में इस्तेमाल होती रही है। यह सस्ती है, हर जगह मौजूद है और गंभीर साइड इफेक्ट नहीं इसलिए कोरोना के शुरुआती फेज में इसका इस्तेमाल करके वायरस की बढ़त रोकी जा सकती है। हालांकि वैज्ञानिक डेटा के अभाव में बड़ी आबादी पर इसके इस्तेमाल के पक्ष में नहीं हूं।





from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/3u1p5Nf
Q&A: क्यों कोरोना के शुरुआती दौर में स्टेरॉयड लेना सही नहीं है, बताया एक्सपर्ट ने Q&A: क्यों कोरोना के शुरुआती दौर में स्टेरॉयड लेना सही नहीं है, बताया एक्सपर्ट ने Reviewed by Fast True News on May 16, 2021 Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.