रेल यात्री ध्यान दें, दिल्ली एनसीआर में ये छह जोड़ी ट्रेन इस सप्ताह भी नहीं चलेंगी
नई दिल्लीदिल्ली और एनसीआर (Delhi NCR) के कुछ जिलों में चलने वाली छह जोड़ी स्पेशल गाड़ियां (Special Trains) इस सप्ताह भी नहीं चलेंगी। रेल प्रशासन ने यह फैसला कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लिया है। अब इन ट्रेनों को आगामी 24 मई तक निरस्त करने का फैसला किया गया है। रेलवे का कहना है कि इस बारे में विस्तृत जानकारी के लिए रेल मदद हेल्पलाइन संख्या 139 पर संपर्क किया जा सकता है। दिल्ली और यूपी ने बढ़ा दिया लॉकडाउन कोरोना पर काबू नहीं पाये जाने के बीच दिल्ली सरकार ने लॉकडाउन की अवधि आगामी 24 जून तक बढ़ा दी है। उत्तर प्रदेश में भी लॉकडाउन की अवधि इसी तरह बढ़ी है। इसलिए रेलवे ने दिल्ली और एनसीआर के बीच चलने वाली छह ईएमयू और एमईएमयू ट्रेन का निरस्तिकरण एक सप्ताह और बढ़ाने का निर्णय लिया है। यह भी पढ़ें: कौन कौन सी ट्रेनें निरस्त उत्तर रेलवे से मिली सूचना के अनुसार 04184/04183 दिल्ली जंक्शन और टुंडला जंक्शन के बीच चलने वाली एमईएमयू स्पेशल एक्सप्रेस इस फैसले से प्रभावित होगा। इसी के साथ हाथरस किला और दिल्ली के बीच चलने वाली 04417/04418 एमईएमयू स्पेशल एक्सप्रेस आगामी सोमवार तक नहीं चलेगी। हाथरस किला और हाथरस जंक्शन के बीच चलने वाली 04427/04428 एमईएमयू स्पेशल एक्सप्रेस को भी अगले सोमवार तक के लिए निरस्त किया गया है। दिल्ली अलीगढ़ ईएमयू भी प्रभावित रेलवे के मुताबिक अलीगढ़ जंक्शन से नई दिल्ली के बीच चलने वाली 04415/04414 ईएमयू एक्सप्रेस स्पेशल को भी अगले सोमवार तक के लिए निरस्त कर दिया गया है। गाजियाबाद से दिल्ली होते हुए मथुरा तक जाने वाली और इसी मार्ग पर मथुरा से गाजियाबाद आने वाली 04420/04419 ईएमयू एक्सप्रेस स्पेशल को भी 24 मई 2021 तक निरस्त किया गया है। गाजियाबाद से नई दिल्ली के बीच चलने वाली 04443/04444 ईएमयू स्पेशल एक्सप्रेस को भी आगामी सोमवार तक के लिए निरस्त किया गया है।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/33P7rBy
रेल यात्री ध्यान दें, दिल्ली एनसीआर में ये छह जोड़ी ट्रेन इस सप्ताह भी नहीं चलेंगी
Reviewed by Fast True News
on
May 16, 2021
Rating:

No comments: