ads

कम हुईं दूरियां? सालों बाद LoC पर भारत और पाकिस्तान की सेना ने एक दूसरे को भेजी ईद की मिठाई

जम्मू पुलवामा के हमले और सरहदों पर गरजती तोपों के कारण भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के हालात अब सुधरते दिख रहे हैं। रमजान के आखिरी रोज भारतीय सैनिकों ने पाकिस्तानी सेना के अफसरों को ईद की मिठाई और मुबारकबाद भेजी है। दूसरी ओर पाकिस्तान से भी भारत के लिए मिठाईयों का तोहफा सेना को दिया गया है। एलओसी पर बीते कुछ दिनों से बीच जारी शांति के बीच दोनों मुल्कों के बीच फिर शुरू हुई इस रवायत को एक बेहतर संकेत के रूप में देखा जा रहा है। भारतीय सेना की ओर से जारी बयान के मुताबिक, भारतीय सेना और पाकिस्तानी आर्मी ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ-रावलकोट क्रॉसिंग पॉइंट और मेंढर क्रॉसिंग पॉइंट पर ईद मनाई। दोनों सेनाओं के अफसरों ने आपस में मिठाई और शुभकामनाओं का आदान-प्रदान किया। ये पहला मौका था, जब एक लंबे अंतराल के बाद भारत और पाकिस्तान की सेनाओं ने आपस में इस तरह शुभकामनाओं का आदान-प्रदान किया। जम्मू में रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने नवभारत टाइम्स ऑनलाइन से बातचीत में बताया कि पूर्व में ऐसी गतिविधियां हर त्योहार पर होती थीं, लेकिन बीते कुछ वक्त से ये सिलसिला बंद था। अब ईद के मौके पर फिर से इसकी शुरुआत कराई गई है। बंद था सिलसिला बता दें कि पुलवामा के आतंकी हमले और 2019 की एयर स्ट्राइक के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते बेहद तल्ख हो गए थे। इन स्थितियों के बीच क्रॉस एलओसी ट्रेड समेत पाकिस्तान के साथ भारत के तमाम रिश्ते टूट गए थे। इसके अलावा एलओसी पर परंपरा के रूप में चला आ रहा मिठाईयों और शुभकाममनाओं का आदान-प्रदान भी बंद कर दिया गया था। सरहद पर बनी थीं तनाव की स्थितियां कुछ महीनों पहले पाकिस्तान की ओर से एलओसी और आईबी से सटे तमाम हिस्सों में भारी गोलाबारी भी की जा रही थी, जिसके कारण सीमांत इलाकों में तनाव की स्थितियां बन गई थीं। इन सभी के बीच भारत-पाकिस्तान के सैन्य अधिकारियों के बीच सरहदी इलाकों को शांत रखने को लेकर कई राउंड की बातचीत भी हुई थी, जिसके बाद बीते कुछ दिनों में सीमांत हिस्सों में सीजफायर उल्लंघन की घटनाओं में कमी आई है।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/3y5PFrv
कम हुईं दूरियां? सालों बाद LoC पर भारत और पाकिस्तान की सेना ने एक दूसरे को भेजी ईद की मिठाई कम हुईं दूरियां? सालों बाद LoC पर भारत और पाकिस्तान की सेना ने एक दूसरे को भेजी ईद की मिठाई Reviewed by Fast True News on May 13, 2021 Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.