उत्तराखंड के देवप्रयाग में बादल फटा, ITI की बिल्डिंग और कई दुकानें पूरी तरह ध्वस्त
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/82550204/photo-82550204.jpg)
देवप्रयाग उत्तराखंड के देवप्रयाग में बादल फटने से शांता नदी मे आए उफान से नगर के शांति बाजार मे तबाही आ गई। यहां स्थित आईटीआई का तीन मंजिला भवन पूरी तरह ध्वस्त हो गया। जबकि शांता नदी से सटी दस से अधिक दुकानें भी बह गईं। देवप्रयाग नगर से बस अड्डे की ओर आने वाला रास्ता और पुलिया पूरी तरह से बह गया। मलबे में किसी के दबने को लेकर अभी स्थिति साफ नहीं हो पाई है। उफान पर शांता गदेरा मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मंगलवार शाम करीब 5 बजे दशरथ आंचल पर्वत पर बादल फटने की घटना हुई। इससे शांता गदेरा में उफान आ गया। बस अड्डे से शांति बाजार होकर शांता नदी भागीरथी में मिलती है। उफान के साथ आए भारी बोल्डरों ने यहां तबाही मचा दी। यहां मौजूद आईटीआई की तीन मंजिला बिल्डिंग इसकी जद में आ गयी। इसके बाद यहां मौजूद सुरक्षाकर्मी दीवान सिंह ने कूदकर अपनी जान बचाई। कोरोना कर्फ्यू की वजह से बड़ी जनहानि बची बाजार में कम्प्यूटर सेंटर, बैंक, बिजली, फोटो आदि की दुकानें भी ध्वस्त हो गईं। उधर शांता नदी पर बनी पुलिया, रास्ता सहित उससे सटी जूलर्स, कपड़े, मिठाई आदि की दुकाने भी उफान की भेट चढ़ गईं। शांति बाजार में लगभग करोड़ों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। पुलिस को यहां अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। अगर कोरोना कर्फ्यू की स्थिति नहीं होती तो यहां बड़ी संख्या में जनहानि हो सकती थी। डीजीपी ने दी जानकारी उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को टिहरी स्थित देवप्रयाग थाना क्षेत्र में बादल फटने की घटना हुई है। इसमें 7-8 दुकानों और आईटीआई की बिल्डिंग को भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। फिर भी हमारी एसडीआरएफ की टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई हैं और यथासम्भव मदद पहुंचा रही हैं। चमोली में भी फटा था बादल बताया जा रहा है कि कोरोना कर्फ्यू के कारण बाजार में लोगों की भीड़ नहीं थी। फिर भी रेस्क्यू की टीम मौके पर पहुंची है। गौरतलब है कि इससे पहले उत्तराखंड के चमोली में बिनसर इलाके में बादल फटने से भारी तबाही मची थी। कई लोगों के और दुकानें इस हादसे में तबाह हो गए थे। इलाके में कई दिनों से लगातार बारिश के चलते बरसाती गदेरे भी उफान पर हैं।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/3ble9Dz
उत्तराखंड के देवप्रयाग में बादल फटा, ITI की बिल्डिंग और कई दुकानें पूरी तरह ध्वस्त
Reviewed by Fast True News
on
May 11, 2021
Rating:
No comments: