GST on Vaccines: राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर कसा तंज बोले- जनता के प्राण जाएं पर टैक्स वसूली न जाए
नई दिल्ली कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर कोरोना वैक्सीन पर लगाई जा रही जीएसटी को लेकर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि जनता के प्राण जाएं पर पीएम की टैक्स वसूली ना जाए। एक दिन पहले ही राहुल गांधी ने लॉकडाउन को लेकर सरकार पर निशाना साधा था। राहुल गांधी से पहले कांग्रेस शासित राज्यों ने भी कोरोना वैक्सीन पर जीएसटी वसूलने का विरोध किया था। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘नाकमी’ और केंद्र सरकर की ‘जीरो रणनीति’ की वजह से देश पूर्ण लॉकडाउन की तरफ बढ़ रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि पूर्ण लॉकडाउन की स्थिति को देखते हुए गरीब लोगों को आर्थिक पैकेज दिए जाने की जरूरत है। कांग्रेस नेता ने ट्वीट किया, पिछले साल का अनियोजित लॉकडाउन जनता पर घातक वार था इसलिए मैं सम्पूर्ण लॉकडाउन के खिलाफ हूं। लेकिन प्रधानमंत्री की नाकामी व केंद्र सरकार की जीरो रणनीति देश को पूर्ण लॉकडाउन की ओर धकेल रही है। ऐसे में गरीब जनता को आर्थिक पैकेज और तुरंत हर तरह की सहायता देना जरूरी है।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/2RBvnVY
GST on Vaccines: राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर कसा तंज बोले- जनता के प्राण जाएं पर टैक्स वसूली न जाए
Reviewed by Fast True News
on
May 07, 2021
Rating:

No comments: