गुजरात: CM रुपाणी का मीम बनाना पड़ा भारी, छवि खराब करने के आरोप में हिरासत में
अहमदाबाद गुजरात में मुख्यमंत्री बनाना एक डीजे (डिस्क जॉकी) को भारी पड़ गया। रुपाणी के भाषण के कुछ हिस्सों को लेकर मजाकिया लहजे में वीडियो बनाने पर 30 साल के डीजे को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। उन पर मुख्यमंत्री की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया गया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि आरोपी की पहचान वड़ोदरा शहर के डांडिया बाजार क्षेत्र निवासी प्रदीप कहार के रूप में हुई है, जिसने मुख्यमंत्री के विगत दिनों में दिए गए भाषण के एक हिस्से का इस्तेमाल कर वीडियो बनाया और फिर इसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। पुलिस द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि वड़ोदरा पुलिस की अपराध शाखा ने आईपीसी की धारा 469 (किसी की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने के लिए फर्जीवाड़ा करना) के तहत आरोपी को गुरुवार को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने आगे बताया कि कि आरोपी इस समय हिरासत में है और उसकी कोविड-19 रिपोर्ट में उसके संक्रमित नहीं होने की बात की पुष्टि होने के बाद उसे औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/2SR52nJ
गुजरात: CM रुपाणी का मीम बनाना पड़ा भारी, छवि खराब करने के आरोप में हिरासत में
Reviewed by Fast True News
on
May 14, 2021
Rating:

No comments: