बिहार: बारात में अचानक चली गोली...दूल्हे के बड़े भाई को लगी, शादी के जश्न में मचा कोहराम
आकाश कुमार, औरंगाबाद बिहार के औरंगाबाद में शादी का जश्न चल रहा था, इसी दौरान अचानक चली गोली से कोहराम मच गया। गोली दूल्हे के बड़े भाई को लगी, उसे गंभीर अवस्था में तुरंत ही सदर अस्पताल ले जाया गया। खुद दूल्हा ही अपने भाई को लेकर अस्पताल गया। वहां प्राथमिक इलाज के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए तुरंत ही मेडिकल कॉलेज जमुहार रेफर कर दिया गया। गोली चलते ही मच गई अफरा-तफरीपूरा मामला ओबरा थाना इलाके के कदीयाही गांव का है। बताया जा रहा कि हसनबार गांव निवासी इंद्रदेव यादव के बेटे अजय यादव की बारात ओबरा प्रखंड के छोटकी कदीयाही गांव के भोला यादव के घर आई थी। अभी बाराती-सराती का मिलन कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान में देवी मंदिर के पास गोली चली और वह दूल्हे के भाई अशोक यादव की कमर में जा लगी। इसके बाद तो बारात में अफरा-तफरी मच गई। दूल्हा खुद अपने भाई को लेकर अस्पताल पहुंचाफायरिंग के बाद दहशत में बाराती इधर-उधर भागने लगे। हालांकि, घटना के तुरंत बाद दूल्हा अजय यादव तुरंत ही घायल अपने बड़े भाई अशोक यादव को कार में बिठाकर इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज जमुहार रेफर कर दिया। खबर है कि एक निजी क्लीनिक में इलाज कराने के बाद परिजन घायल को मेडिकल कॉलेज जमुहार ले गए हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटीघटना की सूचना पर ओबरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई है। इधर, पुलिस के आने की खबर सुनते ही बचे हुए बाराती भी फरार हो गए। ओबरा थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस गई थी, लेकिन किसी ने कुछ भी नहीं बताया। किसी पक्ष से कोई आवेदन नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि ये हर्ष फायरिंग का मामला नहीं है। पुलिस अपने स्तर से इसकी जांच कर रही है।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/3bgiesq
बिहार: बारात में अचानक चली गोली...दूल्हे के बड़े भाई को लगी, शादी के जश्न में मचा कोहराम
Reviewed by Fast True News
on
May 08, 2021
Rating:

No comments: