घर-घर पहुंचे कोरोना वैक्सीन तभी हो पाएगी महामारी से लड़ाई- राहुल और प्रियंका ने केंद्र पर साधा निशाना
![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/82569163/photo-82569163.jpg)
नई दिल्ली कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और पार्टी महासचिव वाड्रा ने देश में कोरोना वायरस संक्रमण एवं टीकाकरण की स्थिति को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा और कहा कि घर-घर टीका पहुंचाए बिना इस महामारी से लड़ना असंभव है। राहुल गांधी ने एक खबर का हवाला देते हुए आरोप लगाया कि सकारात्मक सोच की झूठी तसल्ली देना देशवासियों के साथ धोखा है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘सकारात्मक सोच की झूठी तसल्ली स्वास्थ्य कर्मचारियों और उन परिवारों के साथ मजाक है जिन्होंने अपनों को खोया है और ऑक्सीजन-अस्पताल-दवा की कमी झेल रहे हैं। रेत में सिर डालना सकारात्मकता नहीं, देशवासियों के साथ धोखा है।’’ प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘भारत सबसे बड़ा टीका उत्पादक देश है। भाजपा सरकार ने 12 अप्रैल को टीका उत्सव मना दिया, लेकिन टीके की कोई व्यवस्था नहीं की और इन 30 दिनों में हमारे टीकाकरण में 82 फीसदी की गिरावट आई।’’ उन्होंने सवाल किया, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टीका बनाने वाली कंपनियों में गए, फोटो भी खिंचाई मगर उनकी सरकार ने टीके का पहला ऑर्डर जनवरी 2021 में क्यों किया? अमेरिका और अन्य देशों ने हिंदुस्तानी टीका कंपनियों को बहुत पहले ऑर्डर दे रखा था। इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा?’’ उन्होंने कहा कि घर-घर टीका पहुंचाए बिना कोरोना महामारी से लड़ना असंभव है।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/3hlQxSP
घर-घर पहुंचे कोरोना वैक्सीन तभी हो पाएगी महामारी से लड़ाई- राहुल और प्रियंका ने केंद्र पर साधा निशाना
Reviewed by Fast True News
on
May 12, 2021
Rating:
No comments: