ads

सऊदी अरब में मुस्लिम समझ के दफन किए गए हिंदू व्यक्ति के भारत लाए गए अवशेष

नई दिल्ली केंद्र सरकार ने को बताया कि सऊदी अरब में जिस हिंदू शख्स को मुस्लिम रीति रिवाज के तहत दफन किया गया था, उसके अवशेष भारत वापस लाए गए हैं और परिवार को सौंपे जाने की प्रक्रिया में हैं। न्यायमूर्ति प्रतिभा एम सिंह को केंद्र सरकार के स्थायी अधिवक्ता रिपुदमन भारद्वाज ने बताया कि शव के अवशेष बुधवार सुबह भारत पहुंच गए हैं और उत्तर प्रदेश के उन्नाव में रहने वाले परिवार के सुपुर्द करने के लिए उन्हें भेज दिया गया है। अदालत ने कहा कि यह बड़ी राहत है कि परिवार को शव के अवशेष मिल गए हैं ताकि वह हिंदू रीति रिवाज के तहत उनका अंतिम संस्कार कर सकें। अदालत ने सऊदी अरब के अधिकारियों के प्रति आभार जताया और विदेश मंत्रालय में काउंसलर, पासपोर्ट और वीजा (सीपीवी) प्रभाग के निदेशक विष्णु कुमार शर्मा के प्रयासों की सराहना की। शर्मा ने अदालत को यह भी बताया कि मृतक के एंप्लॉयर की तरफ से भेजा गया पैसा 7 मई को परिवार को मिल गया। अदालत ने संजीव कुमार की विधवा की याचिका का निपटारा कर दिया है। उनकी पत्नी अंजू शर्मा ने अपनी याचिका में कहा था कि उनके निधन की खबर मिलने पर परिवार ने अधिकारियों से उनके शव को वापस आने की गुजारिश की थी। 51 वर्षीय संजीव कुमार की 24 जनवरी को दिल का दौरा पड़ने से सऊदी अरब में मौत हो गई थी। वह वहां पर काम करते थे। 18 फरवरी को परिवार को बताया गया कि उनके शव को वहीं दफन कर दिया गया है। याचिका के मुताबिक, भारतीय महावाणिज्य दूतावास के अधिकारियों ने बताया कि यह जेद्दाह में भारतीय महावाणिज्य दूतावास के आधिकारिक अनुवादक की गलती की वजह से हुआ जिसने गलती से मृत्यु प्रमाण पत्र पर संजीव का धर्म 'मुस्लिम' लिख दिया।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/3eFnGqV
सऊदी अरब में मुस्लिम समझ के दफन किए गए हिंदू व्यक्ति के भारत लाए गए अवशेष सऊदी अरब में मुस्लिम समझ के दफन किए गए हिंदू व्यक्ति के भारत लाए गए अवशेष Reviewed by Fast True News on May 12, 2021 Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.