ईद की मुबारकबाद देकर बोले पीएम मोदी, कोरोना से मुक्ति मिल जाए यही है दुआ
नई दिल्ली ईद की रौनक पर इस बार कोरोना वायरस महामारी का असर दिख रहा है। वायरस के प्रकोप से बचने के लिए लोगों ने अपने घर पर नमाज अदा की। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर पक्ष-विपक्ष के नेताओं ने ईद की मुबारकबाद दी है। खेल, सिनेमा और अन्य क्षेत्रों से जुड़ी प्रमुख हस्तियों के अलावा आम जनता भी सोशल मीडिया पर 'ईद मुबारक' के संदेश पोस्ट कर रही है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की तरफ से जारी बधाई संदेश में कहा गया, "सभी देशवासियों को ईद मुबारक! यह त्योहार, आपसी भाईचारे और मेल-जोल की भावना को मजबूत करने तथा स्वयं को मानवता की सेवा करने के लिए फिर से समर्पित करने का अवसर है। आइए, हम कोविड-19 से निपटने के लिए सभी नियमों के पालन करने का तथा समाज व देश की भलाई के लिए काम करने का संकल्प लें।" पीएम मोदी ने भी कहा, 'ईद मुबारक'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ईद की मुबारकबाद देते हुए कोविड-19 महामारी के खात्मे की दुआ की। मोदी ने एक ट्वीट में कहा, "ईद-उल-फित्र के पावन अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं। सभी की अच्छी सेहत और सलामती की दुआ कर रहा हूं। हम सबकी कोशिशों के चलते हम इस वैश्विक महामारी से उबरने में कामयाब हों और मानव कल्याण की दिशा में काम करें।" घरों पर अदा की गई नमाजकोरोना वायरस महामारी के चलते अधिकांश जगह प्रतिबंध लागू हैं। लोगों से अपने घरों में ही ईद की नमाज अदा करने की अपील की गई थी जिसका असर भी दिखा। केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने ईद पर भी अपने घर पर नमाज अदा की। नकवी ने कहा, "सभी की सेहत और सलामती की दुआओं के साथ ईद की शुभकामनाएं। हमें प्रिकॉशन, प्रिवेंशन और प्रेयर के जरिए ही इस महामारी से भारत और पूरी दुनिया की इंसानियत को निजात दिलानी है।"
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/2RNbhIC
ईद की मुबारकबाद देकर बोले पीएम मोदी, कोरोना से मुक्ति मिल जाए यही है दुआ
Reviewed by Fast True News
on
May 13, 2021
Rating:

No comments: