ads

90 फीट गहरा बोरवेल, 16 घंटे से अटकी हुई थीं सांसें.... जिंदगी की जंग जीत गया मासूम

दिलीप डूडी जालोर। काेरोना के कहर और इससे जूझते लोग, ऑक्सिजन की कमी आदि तमाम निराशाजनक खबरों के बीच राजस्थान से एक अच्छी खबर सामने आई है। यहां जालोर जिले के सांचौर क्षेत्र में 16 घंटे से 90 फीट गहरे बोरवेल में फंसी एक मासूम की जान बचा ली गई है। 4 साल का मासूम अनिल की तबीयत दुरुस्त बताई जा रही है। दरसअल, यहां लाछड़ी गांव में गुरुवार सवेरे करीब 10 बजे एक 90 फीट गहरे बोरवेल में मासूम अनिल खेलते-खेलते गिर गया था। इसकी सूचना के बाद मौके पर एनडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंची और उसे बचाने के लिये रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। आखिर कड़ी मशक्कत और एक देसी जुगाड़ की मदद से बच्चे को सकुशल बाहर निकाल लिया गया। पूरे दिन और देर रात अटकी रही सांसें बोरवेल में बच्चे के गिरने की सूचना के बाद पहुंचे राहत और बचाव दलों ने जल्द ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया था। इस दौरान प्रशासन का पूरा लवाजमा रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान तैनात रहा। एनडीआरएफ की तीन टीमें भी इस अभियान मे लगी रही। लेकिन मासूम अनिल देवासी को बाहर निकालने में कामयाबी नहीं मिल रही थी, ऐसे में परिजनों के साथ साथ प्रशासन की भी सांसे अटकी हुई थी। देसी जुगाड़ आया काम, बच्चे को निकाल गया बाहर रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान आखिर 16 घंटे बाद रात 2:24 मिनट पर बोरवेल में फसे मासूम बालक को सकुशल बाहर निकाल लिया गया। इसके पीछे भीनमाल के मेडा निवासी माधाराम सुथार का देसी जुगाड़ काम आया। मासूम बालक को बाहर निकाला गया तो सभी के खुशी से आंसू छलक पड़े। वहीं बालक के परिजन मादाराम को दुआएं देते नहीं थक रहे हैं। कलेक्टर नम्रता वर्षिनी, एसपी सिंह भी रात भी डटे रहे जिला कलेक्टर नम्रता वर्षिनी, पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह पूरी रात डेरा डाले बैठे रहे, जब बच्चे को बाहर निकाला तो उनके चेहरे पर जो खुशी देखने को मिल रही थी, उसका कोई मुकाबला नही था। सर्च अभियान में जुटी टीमो की हौसला अफजाई के लिये घटना के बाद से लगे सांचोर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दशरथ सिंह, dysp वीरेंद्र सिंह, थानाधिकारी प्रवीण कुमार, तहसीलदार देशलाराम परिहार, ब्लॉक सीएमओ डॉ ओपी सुथार, डॉ दीपाराम चौधरी सहित पूरी टीम लगी हुई थी। जिन्होंने लगातार खड़े रहकर रेस्क्यू टीम का हौसला बढ़ाया। वहीं इस पूरे अभियान में मासूम की जिंदगी को बचाने में लगें प्रशासन को और रेस्क्यू टीम के मनोबल को बढ़ाने के लिए भाजपा नेता दानाराम चौधरी, सीए सत्येंद्र बिश्नोई , हाडेतर सरपंच दिनेशसिंह राजपुरोहित सहित बड़ी सख्या में लोग मौजूद रहे।


from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/33lOKoC
90 फीट गहरा बोरवेल, 16 घंटे से अटकी हुई थीं सांसें.... जिंदगी की जंग जीत गया मासूम 90 फीट गहरा बोरवेल, 16 घंटे से अटकी हुई थीं सांसें.... जिंदगी की जंग जीत गया मासूम Reviewed by Fast True News on May 07, 2021 Rating: 5

No comments:

ads
Powered by Blogger.