महाराष्ट्र में 21 करोड़ का यूरेनियम जब्त, क्या किसी बड़ी साजिश की थी तैयारी?
मुंबई महाराष्ट्र एटीएस (Maharashtra ATS) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 2 लोगों को 7 किलोग्राम यूरेनियम के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों ही आरोपी बीते कुछ दिनों से यूरेनियम को बेचने के लिए ग्राहकों की तलाश में थे। जब्त किए गए यूरेनियम की बाजार में कीमत तकरीबन 21 करोड़ रुपये बताई जा रही है। मुंबई स्थित भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर के अधिकारियों ने इस यूरेनियम को वेरीफाई किया है। जिसके बाद में शिकायत दर्ज करवाई गई है। विस्फोटक बनाने में हो सकता था इस्तेमाल एटीएस अधिकारियों की माने तो अगर यह यूरेनियम (Uranium) गलत हाथों में लग जाए तो इसका इस्तेमाल विस्फोटक बनाने में किया जा सकता है। आरोपियों ने किसी प्राइवेट लैब में भी इस यूरेनियम की जांच करवाई थी और लैब वालों ने यूरेनियम की प्योरिटी बताने में आरोपियों की मदद की थी। शक के घेरे में लैब महाराष्ट्र एटीएस प्राइवेट लैब की छानबीन करने में जुटी हुई है जहां से इस यूरेनियम की प्योरिटी टेस्ट करवाई गई थी आपको बता दें कि यूरेनियम का इस्तेमाल करें संवेदनशील चीजों को बनाने में किया जाता है 1 किलो यूरेनियम की कीमत 3 करोड़ रुपये के आसपास बताई जा रही है।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/3xSrvRa
महाराष्ट्र में 21 करोड़ का यूरेनियम जब्त, क्या किसी बड़ी साजिश की थी तैयारी?
Reviewed by Fast True News
on
May 06, 2021
Rating:

No comments: