ममता ने 'गद्दार' को सब कुछ दिया, बस नोबेल देना बाकी... गुस्साए TMC नेता का दिनेश त्रिवेदी पर अटैक
कोलकाता टीएमसी सांसद दिनेश त्रिवेदी के राज्यसभा सदस्य से इस्तीफा देने के बाद पार्टी में और हलचल मच गई। पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री मदन मित्रा ने दिनेश त्रिवेदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी ने दिनेश त्रिवेदी को सबकुछ दिया, बस उन्हें नोबेल प्राइज देना रह गया था। मदन मित्रा ने दिनेश त्रिवेदी को 'गद्दार' कहते हुए कहा कि पूर्व रेल मंत्री लोकसभा चुनाव हार गए और इसके बावजूद बनर्जी ने उन्हें तृणमूल सांसद बनाकर राज्यसभा भेजा। मित्रा ने आगे कहा कि कुछ नेता टीएमसी छोड़ रहे हैं लेकिन इससे पार्टी प्रभावित नहीं होगी। दिनेश त्रिवेदी के फैसले से सब हुए हैरान दिनेश त्रिवेदी ने राज्यसभा से अपने इस्तीफे की घोषणा की। यह सबको हैरान करने वाला था। उन्होंने कहा वह घुटन महसूस कर रहे हैं क्योंकि वह पश्चिम बंगाल में हिंसा को रोकने के लिए कुछ भी करने में सक्षम नहीं थे। संसद में बोलते हुए उन्होंने कहा, "अगर आप यहां चुपचाप बैठते हैं और कुछ नहीं कर सकते, तो बेहतर है कि आप यहां से इस्तीफा दे दें और बंगाल की धरती पर जाएं और लोगों के साथ रहें।" उधर अत्याचार हो रहा है...मैं क्या करूं उन्होंने कहा कि मकसद ये है कि जिस तरह से हिंसा हो रही है, हमारे प्रांत (पश्चिम बंगाल) में, मुझे यहां बैठा-बैठा बड़ा अजीब लग रहा है। मैं यहां करूं क्या? त्रिवेदी ने कहा कि हम उस जगह से आते हैं जहां रबिंद्र नाथ टैगोर, सुभाष चंद्र बोस और खुदी राम बोस जैसे लोग आते हैं। इसके बाद उन्होंने बांग्ला में जन्मभूमि के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि हम असल में जन्मभूमि के लिए ही हैं और कुछ नहीं। उन्होंने कहा कि मुझसे यह देखा नहीं जा रहा है। हम करें तो क्या करें। हम सीमित हैं। पार्टी के अनुशासन में बंधे हैं। पीएम मोदी के नेतृत्व की तारीफ की दिनेश त्रिवेदी ने कहा कि अब मैं यहां बैठकर सोच रहा था कि हम राजनीति में क्यों आते हैं। देश के लिए आते हैं क्योंकि यह सबसे सर्वोपरि होता है। टीएमसी नेता ने पीएम मोदी और गुलाम नबी आजाद का भी जिक्र किया। उन्होंने अपने जीवन में रेलमंत्री बनने के दौरान का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि आज भी देखते हैं कि देश की क्या परिस्थिति है। पूरी दुनिया हिंदुस्तान की तरफ देखती है। कोरोना महामारी के समय भी दुनिया देख रही थी कि किस तरह हिंदुस्तान आगे निकलेगा। बहुत अच्छी तरह सबने मिलकर इसका सामना किया लेकिन नेतृत्व पीएम नरेंद्र मोदी का था। प्रशांत किशोर पर साधा निशाना प्रशांत किशोर का नाम लिए बिना, जिन्हें तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी ने आगामी पश्चिम बंगाल चुनावों के लिए अपनी पार्टी का चुनाव प्रचार करने के लिए चुना है, त्रिवेदी ने कहा कि वह पार्टी में अपनी आवाज़ नहीं उठा पा रहे हैं क्योंकि किसी के पास समय नहीं है। किशोर संदर्भ में, त्रिवेदी ने सवाल किया, "ऐसी स्थिति में कोई क्या करेगा जब एक राजनीतिक पार्टी कॉर्पोरेट पेशेवर द्वारा चलाई जाती है, एक व्यक्ति जो राजनीति की एबीसी को नहीं जानता है?"
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/3tXBH9k
ममता ने 'गद्दार' को सब कुछ दिया, बस नोबेल देना बाकी... गुस्साए TMC नेता का दिनेश त्रिवेदी पर अटैक
Reviewed by Fast True News
on
February 12, 2021
Rating:

No comments: