संबित पात्रा, रविशंकर प्रसाद नहीं.. सीतारमण ने लिया मोदी के 'अपमान' का बदला
नई दिल्ली 11 फरवरी को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेस कर पीएम मोदी को कायर, शहीदों का अपमान करने वाला बताया था। राहुल को तब शायद इस बात का अंदाजा ना रहा हो कि उनको जल्द ही इसका जवाब मिलेगा। यह जवाब दो दिन बाद ही मिला। आमतौर पर राहुल जब भी पीएम मोदी पर हमलावर रुख अपनाते हैं तो भाजपा की तरफ से संबित पात्रा और रविशंकर प्रसाद जैसे नेता मां बेटे की पार्टी बताकर हमला करते रहे हैं। लेकिन इस बार जगह और मौके के साथ ही जवाब देने वाला शख्स भी अलग था। मौका था लोकसभा में बजट चर्चा पर वित्त मंत्री के जवाब का। निर्मला सीतारमण ने दो दिन पहले पीएम मोदी के अपमान का जैसा बदला लिया उसकी उम्मीद को कांग्रेस को बिल्कुल ही नहीं थी। दक्षिण भारतीय होते हुए भी सीतारमण ने ठेठ अंदाज में राहुल गांधी पर वार किया। उन्होंने सदन में दामाद शब्द का प्रयोग कर कांग्रसियों को अवाक कर दिया। भाषा अंग्रेजी लेकिन मारक था अंदाज निर्मला सीतारमण की भाषा भले ही अंग्रेजी थी लेकिन मारक अंदाज बिल्कुल देसी लग रहा था। उनके शब्दों के साथ ही भाव भंगिमाएं भी भाषण को एक अलग ही अलंकार लगा रहे थे। मनरेगा लाने के लिए कांग्रेस की तारीफ के साथ तंज कसने के दौरान उनके हाथों के मूवमेंट से योजना के दुरुपयोग की अभिव्यक्ति की वह उनके आत्मविश्वास को दर्शा रही थी। वाक्य को बोलने के दौरान पॉज और जरूरी शब्दों पर पिच को हाई करना उनके भाषण के अलग ही स्तर पर ले जा रहा था। भाषण के बीच में सत्ता पक्ष की तरफ से मेज को थपथपाना ऐसा लग रहा था जैसे कवि की बेहतरीन पंक्ति पर श्रोता दाद देते हैं। दामाद का जिक्र कर किया आवाक निर्मला सीतारमण ने जब सदन में कहा कि एक पार्टी की सरकार में 'दामाद' को कई राज्यों (राजस्थान, हरियाणा) में जमीनें मिलीं। मैं आपको इसके डीटेल्स दे सकती हूं। दरअसल, हम दो हमारे दो ये है। हम दो लोग पार्टी की देखरेख कर रहे हैं। बाकी के दो लोग (बेटी और दामाद) दूसरी चीजों को देखेंगे। बजट पर चर्चा के दौरान सदन इस तरह की बात की कल्पना कांग्रेस ने शायद नहीं ही की होगी। वित्त मंत्री के दामाद का जिक्र करने पर विपक्षी सांसद भी हैरान रह गए। पीएम मोदी के अपमान को मनमोहन सिंह से जोड़ा निर्मला सीतारमण ने पीएम मोदी के अपमान को कांग्रेस नेता और पूर्व पीएम से जोड़ दिया। वित्त मंत्री ने कहा कि वह संवैधानिक रूप से निर्वाचित प्रधानमंत्री पर निराधार हमले करते हैं। इससे पहले वह पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का अपमान कर चुके हैं। जब वह विदेश में थे तो राहुल गांधी ने अध्यादेश की प्रति को फाड़कर फेंक दिया। संवैधानिक संस्थाओं के अपमान का लगाया आरोप वित्त मंत्री ने अपने जवाब के दौरान 10 सवालों के माध्यम से राहुल गांधी पर पलटवार किया। निर्मला ने राहुल गांधी की तरफ इशारा करते हुए साफ रूप से कहा कि कांग्रेस नेता फर्जी विमर्श गढ़ते हैं, देश को तोड़ने वाली ताकतों के साथ खड़े होते हैं और संवैधानिक संस्थाओं का अपमान करते हैं। वित्त मंत्री ने यह भी कहा कि राहुल गांधी भारत के 'डूम्सडे मैन' हैं। डूम्सडे मैन से आशय प्रलय की बात करने वाले व्यक्ति से है। देश को तोड़ने वालों के साथ जुड़ जाते हैं निर्मला सीतारमण ने चीन का नाम लिये बिना यह आरोप भी लगाया कि राहुल गांधी ने एक देश की पार्टी के साथ करार दिया। सीमा पर गतिरोध के समय एक देश के राजदूत से बात की। वित्त मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी वरिष्ठ सदस्य हैं और 'ब्रेकिंग इंडिया फ्रिंज ग्रुप' के साथ शामिल हो जाते हैं। वित्त मंत्री ने चर्चा के दौरान राहुल गांधी सहित कांग्रेस के सदस्यों के वॉकआउट की ओर इंगित करते हुए कहा, ''जब जवाब दिया जाता है तो सुनते नहीं हैं या फिर वॉकआउट करते हैं।'
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/3qjF1JD
संबित पात्रा, रविशंकर प्रसाद नहीं.. सीतारमण ने लिया मोदी के 'अपमान' का बदला
Reviewed by Fast True News
on
February 14, 2021
Rating:

No comments: