आजाद बोले- मुझे पता था कभी आर्टिकल 370 हटा तो BJP सरकार में ही होगा, पर...
नई दिल्ली"यह तो अचंभा है, अनहोनी है। मुझे पता था कि अगर कभी हुआ तो वह बीजेपी सरकार ही करेगी, लेकिन अभी इसकी उम्मीद बिल्कुल नहीं थी।" यह कहना है कांग्रेस के दिग्गज नेता का। उन्होंने जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में ऐसी हैरानी जताई। उन्होंने कहा कि आर्टिकल 370 हटाने जैसा बड़ा कदम उठाने की उम्मीद मोदी सरकार से नहीं की थी। आजाद ने एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में यह भी कहा कि गांधी परिवार और कांग्रेस को एक-दूसरे से अलग नहीं किया जा सकता और गांधी परिवार से इतर कांग्रेस का कोई भविष्य भी नहीं है। आजाद ने कहा- मैं जिंदगी में नहीं सोच सकता था कि... राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से की गई तारीफ के बाद आकर्षण का केंद्र बने गुलाम नबी आजाद ने जम्मू कश्मीर के बारे में एक और बात पर हैरानी जताई। उन्होंने कहा, "मैं जिंदगी में नहीं सोच सकता था कि जम्मू कश्मीर को यूटी (केंद्रशासित प्रदेश) बना दिया।" जब उनसे पूछा गया कि आखिर मोदी सरकार ने ऐसा क्यों किया होगा, उन्हें क्या लगता है तो उन्होंने कहा कि यह एक खास राज्य को नीचा दिखाने के लिए किया गया है। आजाद ने कहा, "ये किसी खास राज्य को बेइज्जत करने की, नीचा दिखाने की कोशिश है।" उन्होंने दावा किया कि जम्मू कश्मीर को जब तक राज्य का दर्जा वापस नहीं दिया जाएगा तब तक राजनीतिक स्थिरता नहीं आएगी। "कांग्रेस और गांधी परिवार को अलग नहीं किया जा सकता" क्या कांग्रेस की बदहाली के लिए गांधी परिवार जिम्मेदार नहीं है क्योंकि सोनिया गांधी 18 सालों से पार्टी को लीड कर रही हैं? क्या गांधी परिवार से इतर कांग्रेस का अध्यक्ष नहीं बनाया जा सकता है? गुलाम नबी ने जवाब में कहा, आज अगर गांधी परिवार को हटाकर दूसरे को (कांग्रेस अध्यक्ष) बना देंगे तो भी काम नहीं बनने वाला। जब तक हर लेवल पर पार्टी को मजबूत नहीं करेंगे तब तक नहीं होगा और ये सब चुनावों से ही हो सकता है। उन्होंने आगे कहा, "कांग्रेस और गांधी परिवार एक-दूसरे के पूरक हैं। दोनों को अलग नहीं किया जा सकता। जितनी पुरानी कांग्रेस है, उसे थोड़ा कम ही गांधी परिवार है। उनकी कुर्बानी को भी अलग नहीं किया जा सकता। जवाहर लाल और मोती लाल नेहरू की कुर्बानी को भी अलग नहीं किया जा सकता। इतने संपन्न थे, वो भी त्याग दिया। इंदिरा और राजीव गांधी शहीद हुए, उनको भी आप भुला नहीं सकते। मिसेज (सोनिया) गांधी जीतीं और हमारी पार्ल्यामेंट्री पार्टी ने उन्हें इलेक्ट किया, फिर भी कहा कि मैं (प्रधानमंत्री) नहीं बनूंगी।" पीएम मोदी क्यों रोए? राज्यसभा में गुलाम नबी आजाद के लिए विदाई भाषण देते वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आंखों में आई आंसुओं के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इसका संबंध एक घटना से है। आजाद ने कहा, "जब प्रधानमंत्री की आंखों में आंसू आए और बाद में मैं भी रोया, उसका एक घटना से संबंध था। मैंने गुजरात के पर्यटकों पर आतंकी हमले की सूचना तब के गुजरात के सीएम नरेंद्र मोदी को रोते-रोते दी थी।" उन्होंने आगे कहा, "वो (पीएम मोदी) बताना चाहते थे कि गुलाम नबी आजाद का एक पहलू यह है कि हमारे साथ लड़ाई करता है, लेकिन दूसरा पहलू यह भी है कि गुजरात के पर्यटक मारे गए तो वह रो रहा था।" " अटल, इंदिरा, संजय को देखा, अब नेता बौने कद के" जब उनसे कहा गया कि इस वाकये के बाद क्या कांग्रेस के अंदर उनकी छवि खराब नहीं होगी, क्या उनका नुकसान नहीं हो जाएगा तो उन्होंने कहा, "मुझे इसकी परवाह नहीं कि इससे नुकसान होगा कि फायदा होगा। मैंने देखा है इंदिरा गांधी की अटल जी की तारीफ करते हुए, अटल जी की इंदिरा जी की तारीफ करते हुए, अटल जी की संजय गांधी की तारीफ करते हुए। संजय गांधी ने अटल जी के खिलाफ कितना कुछ बोला और अटल जी ने संजय गांधी के कितने फेवर में बोला- ये सब देखा है।" उन्होंने कहा कि आज बौने कद के नेता इन बातों को नहीं समझ पाते हैं। मोदी ने न्योता तो नहीं दिया? क्या मोदी जी आपको न्योता दे रहे थे? इस सवाल पर आजाद ने कहा, "वो भी जानते हैं कि मैं पक्का कांग्रेसी हूं और मैं भी जानता हूं कि वो पक्के भाजपाई हैं। उनको मालूम है कि मैं बीजेपी में नहीं जाऊंगा और मुझे भी मालूम है कि वो कांग्रेस में नहीं आएंगे।" मोदी सरकार के बारे में अपनी राय रखते हुए उन्होंने कहा, "इन्फ्रास्ट्रक्चर डिवेलपमेंट हो रहा है, एलिनेशन (अलगाव) जो हो रहा है, इन्हें इससे बचना होगा, माइनॉरिटी एलिनेटेड फील (अलग-थलग हुआ महसूस) कर रहे हैं, किसान एलिनेटेड फील कर रहे हैं। सबका साथ, सबका विकास के अजेंडे को व्याहवारिक स्तर पर लागू करने की जरूत है।"
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi, coronavirus vaccine latest news update https://ift.tt/3pnJZDz
आजाद बोले- मुझे पता था कभी आर्टिकल 370 हटा तो BJP सरकार में ही होगा, पर...
Reviewed by Fast True News
on
February 14, 2021
Rating:

No comments: