Budget Session: संसद का बजट सत्र 29 जनवरी से, 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश करेंगी बजट

नई दिल्ली संसद का बजट सत्र 29 जनवरी से शुरू होगा सत्र के दौरान एक फरवरी को संसद में वित्त वर्ष 2021-22 का आम बजट पेश किया जाएगा। लोकसभा सचिवालय ने गुरुवार को यह जानकारी दी। राजनीतिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीपीए) ने इस बारे में सिफारिश की थी। लोकसभा सचिवालय के बयान के मुताबिक, दो हिस्सों में चलने वाला बजट सत्र 8 अप्रैल तक चलेगा। बजट सत्र पहला चरण 29 जनवरी से शुरू होगा और 15 फरवरी तक चलेगा जबकि दूसरा हिस्सा 8 मार्च से 8 अप्रैल तक चलेगा। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 29 जनवरी को सुबह 11 बजे संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे। केंद्रीय बजट 1 फरवरी को सुबह 11 बजे पेश किया जाएगा। संसद की स्थायी समिति को अलग-अलग मंत्रालयों/विभागों की अनुदान की मांगों पर विचार करना आसान बनाने के लिए 15 फरवरी को सत्र का पहला चरण स्थगित कर दिया जाएगा। 8 मार्च से दूसरे चरण की बैठक शुरू होगी। संसद के बजट सत्र के दौरान कोविड-19 से संबंधित सभी दिशानिर्देशों का पालन किया जाएगा। इससे पहले कोरोना वायरस संक्रमण के चलते संसद का शीतकालीन सत्र नहीं बुलाया गया था। सरकार ने कहा था कि कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण इस बार संसद के शीतकालीन सत्र का आयोजन नहीं होगा। इस पर विपक्ष ने आरोप लगाया था कि सरकार किसानों के विरोध प्रदर्शन और अन्य मुद्दों पर चर्चा करने से कतरा रही है।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2XEKX31
Budget Session: संसद का बजट सत्र 29 जनवरी से, 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश करेंगी बजट
Reviewed by Fast True News
on
January 14, 2021
Rating:
No comments: