सुप्रीम कोर्ट बार असोसिएशन के अध्यक्ष दुष्यंत दवे ने तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दिया

नई दिल्ली (एससीबीए) के अध्यक्ष दुष्यंत दवे ने गुरुवार को यह कहते हुए तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया कि वह इस पद बने रहने का अधिकार खो चुके हैं। बार असोसिएशन के कार्यवाहक सचिव रोहित पांडेय ने वरिष्ठ अधिवक्ता दवे के इस्तीफे की पुष्टि की है। दवे ने संक्षिप्त पत्र में लिखा कि एससीबीए की कार्यकारी समिति में उनका कार्यकाल पहले ही खत्म हो चुका है और 'कुछ वकीलों की चिंताओं' के चलते, निर्धारित समय पर डिजिटल तरीके से चुनाव कराना संभव दिखाई नहीं दे रहा। पत्र में कहा गया है , 'हालिया घटनाक्रमों के बाद, मुझे लगता है कि मैं आपका अगुआ बने रहने का अधिकार खो चुका हूं। लिहाजा मैं तत्काल प्रभाव से एससीबीए के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहा हूं। हमारा कार्यकाल पहले ही खत्म हो चुका है।' दवे ने कहा, 'हमने नए निकाय के चुनाव के लिए डिजिटल माध्यम से चुनाव कराने का ईमानदारी से फैसला लिया था। लेकिन मुझे लगता है कि आप में से कुछ की आपत्तियों के चलते, चुनाव समिति की तरफ से निर्धारित समय पर चुनाव कराना संभव नहीं है। मैं उनकी स्थिति को समझता हूं और इस पर कोई आपत्ति नहीं है। लेकिन इन हालात में मेरा अध्यक्ष बने रहना नैतिक रूप से गलत होगा।' दवे ने एससीबीए के सभी सदस्यों के प्रति आभार भी व्यक्त किया।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/3qhOVuK
सुप्रीम कोर्ट बार असोसिएशन के अध्यक्ष दुष्यंत दवे ने तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दिया
Reviewed by Fast True News
on
January 14, 2021
Rating:
No comments: