कर्नाटक के डेप्युटी स्पीकर ने की खुदकुशी, कुछ दिन पहले सदन में हुई थी धक्कामुक्की
बेंगलुरु कर्नाटक के विधानपरिषद के डेप्युटी स्पीकर एसएल धर्मेगौड़ा ने आत्महत्या कर ली है। डेप्युटी स्पीकर एसएल धर्मेगौड़ा का शव रेलवे ट्रक पर बरामद हुआ है। उनके पास से पुलिस को एक सुइसाइड नोट भी मिला है। अभी आत्महत्या के पीछे की वजह का पता लगाया जा रहा है। बता दें कि कुछ दिन पहले कर्नाटक विधान परिषद में कांग्रेस के नेताओं ने धर्मेगौड़ा के साथ बदसलूकी की थी और उन्हें कुर्सी से खींचकर उठा दिया था। धर्मेगौड़ा का शव चिकमंगलुरु में कादुर के नजदीक एक रेलवे ट्रैक के पास मिला। जेडीएस नेता एचडी देवगौड़ा ने कहा, 'राज्य विधान परिषद के उपसभापति और जेडीएस नेता एसएल धर्मेगौड़ा की आत्महत्या की खबर हैरान करने वाली है। वह काफी शांत और सभ्य नेता थे। इससे राज्य का नुकसान हुआ है।' पढ़ें: ट्रेन के आगे कूदकर दी जान रिपोर्ट के मुताबिक, चिकमगलुरु जिले में गुनसागर के कडूर तालुक में उन्होंने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी। गौड़ा सोमवार देर रात अपने घर से सैंट्रो कार से निकले थे। जब काफी देर तक वह घर नहीं लौटे तो पुलिस और उनके स्टाफ ढूंढने निकल पड़ा। मंगलवार तड़के उनका शव बरामद हुआ। पैतृक गांव में होगा अंतिम संस्कार धर्मेगौड़ा का अंतिम संस्कार चिकमगलुरु स्थित उनके पैतृक गांव सरपनहल्ली में होगा। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने दुख प्रकट करते हुए कहा, 'मुझे यकीन नहीं हो रहा है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि उनके परिवार और प्रशंसकों को दुख सहने की शक्ति दे। ओम शांति।' कर्नाटक विधान परिषद में हुई थी बदसलूकी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, धर्मेगौड़ा का शव बीती रात करीब दो बजे बरामद हुआ। पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई। बता दें कि पिछले दिनों एसएल धर्मेगौड़ा सुर्खियों में आए थे। कर्नाटक विधान परिषद के एक सत्र के दौरान उनके साथ बदसलूकी की गई थी। कांग्रेस नेताओं ने उन्हें कुर्सी से खींचकर हटा दिया था।
from India News: इंडिया न्यूज़, India News in Hindi, भारत समाचार, Bharat Samachar, Bharat News in Hindi https://ift.tt/2KLnGcX
कर्नाटक के डेप्युटी स्पीकर ने की खुदकुशी, कुछ दिन पहले सदन में हुई थी धक्कामुक्की
Reviewed by Fast True News
on
December 28, 2020
Rating:

No comments: